PM in Varanasi: प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशी में ऐसी है तैयारी, लोगों में दिख रहा उत्साह
पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह अपने क्षेत्र की जनता को कई योजनाओं की सौगात देंगे. उनके दौरे से पहले वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर आज तमाम लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से चलकर खास अंदाज और ड्रेस में काशी पहुंचे हुए हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चाय बेचने वाले अशोक कुमार साहनी अपने पूरे शरीर को पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ रंग रखा है. वह हाथ में केतली और चाय के कुल्हड़ भी लिए घूम रहे हैं. उनका ख़ास व आकर्षक अंदाज़ लोगों को खूब लुभा रहा है.
वाराणसी में आज सिर्फ पीएम मोदी के ही नाम की चर्चा है चाय पान से लेकर सुबह के नाश्ते की दुकानों पर हर तरफ पीएम मोदी के आज के दौरे को लेकर बातचीत हो रही है. लंका इलाके में पहलवान लस्सी सेंटर पर भी लोग पीएम मोदी के आगमन और उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते नज़र आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर आज तमाम लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से चलकर खास अंदाज और ड्रेस में काशी पहुंचे हुए हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चाय बेचने वाले अशोक कुमार साहनी ने तो अपने पूरे शरीर को पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ रंग रखा है. वह हाथ में केतली और चाय के कुल्हड़ भी लिए हुए हैं. उनका ख़ास व आकर्षक अंदाज़ लोगों को खूब लुभा रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर वाराणसी के चौराहों और रास्तों को जिस ख़ूबसूरती के साथ सजाया गया है वह हर किसी को आकर्षित कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दिन काशी के घाटों पर आज सन्नाटा पसरा हुआ है. इससे पता चलता है कि लोगों को किस तरह से बेसब्री से पीएम मोदी के आने का इंतजार है.
पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा वैसे तो पूरी तरह सरकारी है, लेकिन इसके सियासी मायने क्या हैं. वह यहां से किस तरह का सियासी संदेश दे सकते हैं और क्या वह यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल काशी के धरती से आज फूंक सकते हैं.
दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, थोड़ी देर में पहुंचेंगे अपने संसदीय क्षेत्र