PM Kisan: उत्तर प्रदेश में किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त आ चुकी है. सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपए ट्रांसफर हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि अभी पहली किस्त किसानों के खाते में भेंजी गई है. लेकिन अब दूसरी किस्त ट्रांसफर होने से पहले इस योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 


जल्द कर लें ये काम
पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हर 4 महीने पर किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपए भेंजे जाते हैं. इस योजना की पहली किस्त हर साल अप्रैल से जुलाई के बीच भेंजी जाती है. वहीं अब दूसरी किस्ता का समय हो चला है. सरकार द्वारा हर साल दूसरी किस्ता करीब अगस्त से नवंबर के बीच भेंजी जाती है. जबकि तीसरी किस्त सरकार दिसंबर से मार्च के बीच भेंजती है. 


वहीं अब सरकार ने दूसरी किस्त जारी करने से पहले ई-केवाईसी की प्रक्रिया करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. ई-केवाईसी कराने के लिए सरकार ने तारीख 31 जुलाई तक का समय दिया है. इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार अगर 31 जुलाई तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया किसान पूरी नहीं कराते हैं तो उन्हें 12वीं किस्ता का पैसा नहीं मिलेगा. 


ओम प्रकाश राजभर का एलान- 2024 लोकसभा चुनाव में इन पांच सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार, सपा से गठबंधन पर दिया ये जवाब


ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया



  • योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ जाएं

  • इसमें फार्मर कार्नर में जाएं और ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें

  • अब नया टैब खुल जाएगा, इसमें अपना आधार नंबर डाल दें और सर्च पर क्लिक करें

  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें

  • अब आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें तो आपका ई-केवाईसी हो जाएगा


ये भी पढ़ें-


UP Bypoll Results 2022: मंत्री अनिल राजभर का अखिलेश यादव पर हमला, कहा- हार के बावजूद नहीं टूटा गुरूर