PM Kisan Yojana: जानिए- पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें eKYC रजिस्ट्रेशन, कहीं अटक न जाए अगली किश्त
PM Kisan Samman Yojana: पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए ईकेवाईसी जरूरी है. अगर आपने ये नहीं कराया है तो आपके खाते में पीएम किसान योजना की 12 किश्त का पैसा नहीं आएगा, जानिए कैसे करें ईकेवाईसी.
PM Kisan Samman Yojana: देश में जरुरतमंद किसानों (Farmer) के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत 11वीं किश्त जारी की जा चुकी है. 31 मई को सभी किसानों के खाते में पैसा भेजा जा चुका है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. ये पैसा 2-2 हजार रुपये की किश्त में साल में तीन बार दिया जाता है. हर चार महीने के बाद किसानों के खाते में ये राशि दी जाती है. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी है तो इस बात का ध्यान रखे कि योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई केवाईसी (eKYC) को जरूरी कर दिया.
ईकेवाईसी की आखिरी तारीख
अगर आप किसान सम्मान निधि की 12 किश्त का इंतजार कर रहे हैं और आपने ईकेवाईसी ( PM Kisan eKYC Last Date) नहीं कराया है तो ये खबर आपके लिए अहम है. सरकार ने पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के लिए ईकेवाईसी पूरा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है. इससे पहले ईकेवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 मई तक थी. अगर आपने अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है तो आप बेहद आसान तरीके से इसे कर सकते हैं. आईए आपको चरणबद्ध तरीके से इसे समझाते हैं.
जानिए कैसे करें ईकेवाईसी
- सबसे पहले, पीएम किसान के आधिकारिक वेबपेज https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
- होमपेज के दाईं ओर फार्मर्स कॉर्नर पर जाकर eKYC विकल्प पर क्लिक करें
- ईकेवाईसी पेज पर आने के बाद, अपना आधार कार्ड नंबर भरें और सर्च पर क्लिक करें
- इसके बाद, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें
- सभी आवश्यक जानकारी देने के बाद, 'ओटीपी प्राप्त करें' वाले विकल्प पर क्लिक करें
ये ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आपके द्वारा वेबसाइट में दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आएगा. अब, इस ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें. इसके बाद आपकी ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. एक बात याद रहे कि अगर आपने 31 जुलाई तक ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया तो आप पीएम किसान सम्मान निधि की 12 किश्त के पात्र नहीं होंगे और आपके खाते में अगली किश्त नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें-