PM-Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की दसवीं किस्त जल्द ही आने वाली है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों को हर साल इस योजना के अंतर्गत छह हजार रुपए दिए जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा ये राशि सीधे किसानों के खाते में ऑनलाइन तीन किस्तों में भेजी जाती है. इसी योजना के अंतर्गत अबतक किसानों को नौ किस्तों का लाभ मिल चुका है. पिछले दिनों बिहार और यूपी से ऐसी तमाम खबरें सामने आई जिसमें बताया गया कि आवेदकों के खाते में पैसा अभी तक नहीं आ रहा है. ऐसे में किसानों को कई बातों का ध्यान रखना होता है. इसके अलावा अब इस योजना के अंतर्गत फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि फर्जीवाड़े के तहत करीब तीस लाख किसानों के खातों में पैसा गया है. पिछले दिनों तमिलनाडु में एक घोटाला सामने आया था. जिसके बाद अब सरकार ने किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए कहा है.
इन बातों का रखें ध्यान
फर्जीवाड़े का खुल्लासा होने के बाद अब केंद्र सरकार ने लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के अनुसार अब तक रजिस्टर किसानों को ई-केवाईसी कराना होगा. इसके लिए आधार कार्ड आधारित ओटीपी वैरिफिकेशन होगा. इसके लिए किसान कॉर्नर पर ई-केवाईसी विकल्प में जाना होगा. इसके अलावा बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन के लिए नजदीकी सीएससी केंद्र पर भी जाना होगा. अगर इन सब के बाद भी आपके खाते में पैसा नहीं आ रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. हम आपको खाते में पैसा नहीं आने के तमाम कारणों के बारे में बता रहे हैं.
प्रमुख कारण
-राज्य सरकार द्वारा वेरिफिकेशन पेंडिंग
-अकाउंट डिटेल संबंधित विवरण सही नहीं होना
-गलत बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी दर्ज करने पर
-सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली द्वारा किसानों का रिकार्ड स्वीकार न होने पर
-नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) में आधार सीडिंग नहीं होने पर
ये भी पढ़ें-
BJP आलाकमान अजय मिश्रा टेनी के बर्ताव से नाराज, पार्टी के बड़े नेता ने फोन कर लगाई फटकार