PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थी आज ही करा लें E-KYC, नहीं तो फंस सकती है अगली किस्त
PM Kisan Scheme Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) में ईकेवासी (EKYC) अपडेट करने का आज अंतिम दिन है.
PM Kisan Yojana Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत केंद्र सरकार (Central Government) को साल में तीन बार खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर करती है. यूपी में रहने वाले किसानों को भी सरकार की इस योजना का फायदा मिलता है. अब किसान सरकार के ओर से जारी होने वाली 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और आपने केवाईसी नहीं कराया है तो आपके पास रविवार को अंतिम दिन है.
अगर आपने केवाईसी नहीं कराया है और सरकार फिर से केवाईसी कराने की समय सीमा नहीं बढ़ाती है तो आपके खाते में 12वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा. इसलिए आप ई-केवाईसी 31 जुलाई तक तय समय सीमा में ही करा लें. दरअसल, कई ऐसे लोग हैं जो इस योजना के लिए तय मानक में ना आने के बाद भी योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे कई मामले बीते दिनों सामने आए थे. जिसको बाद सरकार ने इस सरकारी स्कीम का फायदा लेने वालों से केवाईसी कराने को कहा था. केवाईसी कराने की समय सीमा सरकार पहले ही कई बार बढ़ा चुकी है. ऐसे में अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं कराया है और रविवार को अंतिम दिन ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो 12वीं किस्त पैसा आपके खाते में नहीं आएगा.
केवाईसी के लिए जरूरी है ये डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- मोबाइल और पासपोर्ट साइज फोटो
- लाभार्थी का केवाईसी के वक्त उपस्थित होना
कब आएगा पैसा
हालांकि किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त कब ट्रांसफर की जाएगी, इसकी कोई जानकारी अभी सरकार के ओर से नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि इसकी जानकारी जल्द सरकार के ओर से दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस किस्त का पैसा कभी भी 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जा सकता है. इस बार पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के पैसे 31 मई, 2022 को पीएम मोदी ने शिमला में ट्रांसफर किया था. 2022 की दूसरी किस्त का पैसा 1 सितंबर 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे.
ये भी पढ़ें-
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के तहत बनवाएं 5 लाख रुपये का हेल्थ कार्ड! जानें आसान प्रोसेस