PM Kisan Samman Nidhi Yojana: मिर्जापुर (Mirzapur) में सत्ताधारी दल के सहयोगी अपना दल (Apna Dal) के सांसद पकौड़ी कोल (Pakauri Lal) और उनके विधायक पुत्र राहुल प्रकाश कोल (Rahul Prakash Kol) किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) का लाभ ले रहें है. पकौड़ी कोल, अपना दल के सोनभद्र (Sonbhadra) से सांसद हैं. जबकि पकौड़ी कोल का पुत्र राहुल प्रकाश कोल छांनबे (Chhanbey) से विधायक हैं. इनके क्षेत्र के तमाम पात्र किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल रही हैं. लाभार्थियों की सूची में पिता-पुत्र वर्षों से निधि ले रहें है. जिनका नाम पोर्टल पर दर्ज हैं. क्षेत्र के किसानों को लाभ दिलाने के बजाय अपात्र होकर भी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहें हैं. पिता-पुत्र मड़िहान तहसील के पटेहरा कला के निवासी हैं.


एनडीए सरकार में शामिल अपना दल के सांसद और उनके विधायक पुत्र द्वारा किसान सम्मान निधि लिए जाने का मामला सामने आया है. सोनभद्र से अपना दल के सांसद पकौड़ी कोल, उनकी पत्नी पन्ना देवी और मिर्जापुर के छानबे विधानसभा से विधायक राहुल प्रकाश कोल का रजिस्ट्रेशन किसान सम्मान निधि पोर्टल पर 21 अगस्त 2019 को कराया गया था. किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए इनके द्वारा रजिस्टर्ड कराते समय अपना पहचान छिपा लिया गया था. 


UP Politics: रामगोपाल यादव और सीएम योगी की मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बताया क्यों आए थे सपा नेता


क्या बोले अधिकारी?
पहले किसान निधि के खाते में सरकार द्वारा धन भेजने के लिए अकाउंट मोड का इस्तेमाल किया जाता था, अब यह आधार मोड से जाता है. पकौड़ी कोल और उनकी पत्नी का आधार पोर्टल पर लिंक होने के कारण उनके खाते में सम्मान निधि की नौ किस्त गईं हैं. जबकि राहुल कोल का आधार अपडेट नहीं होने के कारण उनके खाते में निधि का धन नहीं गया. 


सरकार द्वारा बार-बार इस बात का घोषणा किया जाता रहा कि जो अपात्र हैं वह किसी भी दशा में इस निधि का लाभ न उठाएं. इसके बावजूद सांसद और विधायक द्वारा अपने और अपनी पत्नी का नाम सूची से नहीं हटाया गया. यह पूरा मामला प्रकाश में आते ही जिले हड़कंप मचा गया है. उप कृषि निदेशक का कहना है कि विधायक के खाते में सम्मान निधि का एक रुपया भी नहीं गया है. सांसद और उनकी पत्नी के खाते की जांच कराकर अगर उनके द्वारा रुपया लिया गया है तो इसकी रिकवरी कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari परिवार की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, विधायक बेटे को लखनऊ की अदालत से लगा बड़ा झटका