PM Kisan Yojana: जल्द यूपी के किसानों के खाते में आयेंगे दो हजार रुपये, कल जारी होगी किसान निधि की किस्त
उत्तर प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2022) के तहत केंद्र सरकार (Central Government) किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की तारीख तय कर दी गई है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: उत्तर प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022) के तहत केंद्र सरकार (Central Government) किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर करती है. अगर आप भी 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. केंद्र सरकार 17 अक्टूबर को किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेगी.
क्या है पीएम किसान योजना?
PM-किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायती दी जाती है. यह रकम दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. यह किस्तें हर चार महीने में आती हैं यानी साल में तीन बार किसानों के खाते में योजना के तहत 2000-2000 रुपये भेजे जाते हैं. केंद्र सरकार यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है.
कैसे करा सकते हैं eKYC
- E-KYC कराने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- यह आप आपको दाएं साइड सबसे ऊपर कोने में E-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपको इस E-KYC पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है.
- इसके बाद में आपको इमेज कोड एंटर करके सर्ट बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और ओटीपी फिल करना है.
- इसके बाद में अगर आपकी सारी डिटेल्स पूरी तरह से वैलिड होंगी तो आपका ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
- अगर आपका प्रोसेस ठीक नहीं हुआ तो इनवैलिड लिखा हुआ आ जाएगा.
- इसको आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर ठीक करा सकते हैं.
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 और 011-23381092 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ई-मेल के जरिए pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी शिकायतों को दर्ज किया जा सकता है.