Champawat Bypoll: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar singh Dhami) को बधाई दी. उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहाड़ी राज्य की प्रगति के लिए वह और कड़ी मेहनत करेंगे.


पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, 'उत्तराखंड के प्रभावशाली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने पर बधाई. मुझे भरोसा है कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए वह और अधिक मेहनत से काम करेंगे. मैं चंपावत की जनता को भाजपा पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं और अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करता हूं.'



धामी पर उत्तराखंड को विकास की राह पर ले जाने का भरोसा


चंपावत उपचुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55,025 मतों के अंतर से जीत हासिल की. गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा, 'उत्तराखंड के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आप देवभूमि उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए इसी समर्पण व निष्ठा के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे.'



नड्डा ने धामी को रिकॉर्ड जीत की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा और विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष ने भी ट्वीट कर धामी को बधाई दी और कहा कि जहां उन्होंने रिकार्ड मतों से जीत हासिल की वहीं कांग्रेस सहित अन्य सभी विपक्षी दलों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.



बीजेपी महासचिव व उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने धामी की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार निरंतर राज्य की प्रगति के लिए कार्य करती रहेगी.' 


PM Modi Speech: पीएम मोदी बोले- यूपी ही 21वीं सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा, अगले 10 साल में आप देख लेना


कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफा देने से खाली हुई थी सीट


हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा लेकिन धामी खुद खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. हार के बावजूद पार्टी ने धामी पर भरोसा जताया और उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी. छह माह के अंदर उनका विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना जरूरी था. इसके लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. उनके इस्तीफे से खाली हुई चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ.


ये भी पढ़ें -


Champawat Bypoll: चंपावत सीट से जीत हासिल करने के बाद आई सीएम धामी की पहली प्रतिक्रिया, लोगों से किया बड़ा वादा