देहरादून: खटीमा से बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. वे राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.


पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “पुष्कर सिंह धामी और आज शपथ लेने वाले सभी को बधाई. उत्तराखंड की प्रगति और समृद्धि की दिशा में काम करने वाली इस टीम को शुभकामनाएं.”






वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे.”


शपथ लेने के बाद क्या बोले पुष्कर सिंह धामी?


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मेरी पार्टी ने एक सैनिक के परिवार में पैदा हुए जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी, उसके बाद भी मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर प्रदान किया है.”


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हमारे यहां जो पोस्ट खाली हैं, हम उन्हें भरेंगे और नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे. मैं यहां की समस्याओं को भलीभांति जानता हूं, समस्याओं के समाधान के लिए लोगों के बीच जाऊंगा. पर्यटन को खोलना और चारधाम यात्रा चलाना प्रदेश के लिए नितांत जरूरी है.”


11 विधायक बने मंत्री


सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ बीजेपी के सीनियर नेता सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद ने मंत्री पद की शपथ ली.  


यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती, सीएम योगी ने हॉस्पिटल जाकर की मुलाकात