PM Modi Ayodhya Visit: 'पूरी अयोध्या हो राममय, करें फूलों की बारिश', पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने जारी किए निर्देश
Ram Mandir Inauguration: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के अयोध्या दौरे की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस दौरे से अयोध्या में विकास के नए युग का प्रारंभ होगा.
![PM Modi Ayodhya Visit: 'पूरी अयोध्या हो राममय, करें फूलों की बारिश', पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने जारी किए निर्देश PM Modi Ayodhya Visit CM Yogi orders to keep security tight Ayodhya airport inauguration ann PM Modi Ayodhya Visit: 'पूरी अयोध्या हो राममय, करें फूलों की बारिश', पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने जारी किए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/22/c4856c52af6c0d928b746787f3df23281703265487432432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर आने वाले हैं. पीएम इस दौरान अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं. पीएम साथ ही श्री राम एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मनगरी अयोध्या आगमन को 'अविस्मरणीय समारोह' बनाने के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दयाशंकर सिंह और महापौर अयोध्या सहित स्थानीय प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक कर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पीएम के दौरे को लेकर दिशा-निर्देश जारी
मुख्यमंत्री ने दौरान निर्देश दिए कि पीएम के दौरे के दौरान देश को न केवल एक नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उपहार मिलने जा रहा है, बल्कि अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं के उपहार भी मिलेगा. प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए तय रूट पर सुरक्षा और साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो. पूरी अयोध्या राममय हो. स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं. भव्य तोरण द्वार तैयार कराएं. जगह-जगह सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा रुचिकर प्रस्तुतियां हों.
"फूलों की बारिश कर पीएम का अभिनन्दन करें"
सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं. उन्हें यथोचित स्थान दें. साधु-संतगणों द्वारा पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया जाना है. उनसे संवाद बनाएं. यह रोड शो जनता के लिए है, ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री का यह अयोध्या दौरा अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देने वाला होगा. यह आयोजन अति महत्वपूर्ण है, इसके दृष्टिगत भारत सरकार के सहयोग से स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.
जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम ने निर्देश दिया कि जनसभा में आसपास के जनपदों से डेढ़ से 2 लाख आम नागरिकों के आने की संभावना के दृष्टिगत सभी तैयारियां और अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था एवं जनसभा में आने वाले नागरिकों की आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. भीड़ प्रबंधन पर फोकस करें. जनसभा स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो और उन पार्किंगों के पास पर्याप्त जन सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाए. चिकित्सकों की तैनाती करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये समारोह बड़ा है. बड़ी संख्या में जनभागीदारी होगी. इसलिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए. एरियल सर्विलांस भी हो. वर्दीधारी सुरक्षाकर्मियों.के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की जाए. प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करायें. लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर कहीं जाम न लगे. डायवर्जन के बारे में समय से प्रचार-प्रसार करें. रोड शो के रूट को आकर्षक ढंग से सजाएं. रूट में पड़ने वाली दुकान/व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुली रहें. व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान की साज सज्जा के लिए प्रोत्साहित करें.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)