PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. पीएम का काफिला जब गुजरा रहा था तब एक बड़ा ही सुंदर नजारा देखने को मिला. दरअसल, अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर फूल बरसाए. 


इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या की भूमि अद्वितीय, बेमिसाल है, आज पीएम मोदी हमारे यहां आए हैं, अतिथियों का स्वागत करना हमारा कर्तव्य है. हमने पीएम मोदी पर फूल बरसाए, उनका स्वागत किया. शनिवार को अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम का काफिला जब नए एयरपोर्ट के लिए निकला तो सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. 


पीएम मोदी ने बच्चों से की मुलाकात 


इसके बाद पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. एयरपोर्ट के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मुलाकात भी की. उनके साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए. 






"22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार"


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में आयोध्यावासियों में अति-उत्साह स्वाभाविक है. भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं. मैं भी आपकी तरह ही उत्सुक हूं.


ये भी पढ़ें- 


Noida News: नोएडा वाले गटक गए 1308 करोड़ की शराब, नए साल पर भी जमकर जाम छलकने की उम्मीद