एबीपी गंगा, फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट को लेकर काफी परेशानी आ रही है, लेकिन अब विवेक ओबरॉय के लिए आ गई है गुड न्यूज जी हां, फिल्म को लेकर चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि है कि जब तक लोकसभा चुनाव खत्म नहीं हो जाते, तब तक इस फिल्म पर रोक लगी रहेगी। वही लोकसभा चुनाव खत्म होते ही फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।





इसके बाद फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज किए जाने पर न्यायपालिका के प्रति आभार जताया। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है जो कि एक संवैधानिक निकाय है। चुनाव आयोग को ही यह तय करना चाहिए कि आने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फिल्म की रिलीज चुनाव के दौरान किसी राजनीतिक पार्टी को फायदा या उसके लिए झुकाव तो पैदा नहीं करती। फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट के रुख की सराहना की।