PM Modi Birthday: यूपी के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी की शान में पढ़े कसीदे, इस अंदाज में दी बधाई
PM Narendra Modi Birthday Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बधाई दी है.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मना रहे हैं. मोदी के जन्मदिन पर गुरुवार सुबह से ही सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लगा हुआ है. लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी उन्हें बधाई दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से लिखा, "अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा से आप, इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए मां भारती को गौरवभूषित करते रहें. दीर्घायुरारोग्यमस्तु. सुयश: भवतु.''
अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम की कृपा से आप,इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए माँ भारती को गौरवभूषित करते रहें। दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु। pic.twitter.com/MZoorGxRfk — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2020
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, "एक-एक पल मां भारती की सेवा में समर्पित रहने वाले, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, करोड़ों देशवासियों के हृदय सम्राट, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों व सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.
एक-एक पल मांभारती की सेवा में समर्पित रहने वाले, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता,करोड़ों देशवासियों के ह्रदय सम्राट,आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों व सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। pic.twitter.com/yl80hzbEWd
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 17, 2020
यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लिखा, "विश्व पटल पर देश को उच्चतम स्थान में ले जाने वाले कर्मयोगी, देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री परमश्रद्घेय नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आप स्वस्थ रहे, दीर्घायु रहे, सदा भारत मां की सेवा करें.
विश्व पटल पर देश को उच्चतम स्थान में ले जाने वाले,कर्मयोगी,देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री परमश्रद्धेय श्री @narendramodi जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।आप स्वस्थ रहे,दीर्घायु रहे,सदा भारत माँ की सेवा करें।@narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/NUsMhYuzo5
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) September 17, 2020
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के गरीब परिवारों के संरक्षक व सेवक हैं. उन्हें कोई अपना बेटा मानता है, कोई भाई मानता है, कोई अभिभावक मानता है. आज देश के गरीब, वंचित, दलित, शोषित, आदिवासी व किसान गर्व से कहते है कि विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता उन्ही का कोई अपना है.
उन्होंने लिखा, दीर्घायुरारोग्यमस्तु सुयश: भवतु. विजय: भवतु जन्मदिनशुभेच्छा:. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. देशवासियों का असीम स्नेह आपके साथ बना रहे जिससे आप मां भारती के परम वैभव को सम्पूर्ण विश्व में और अधिक फैला सके.
ये भी पढ़ें-