UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में मोदी सरकार की तरफ से किसानों को बड़ी सौगात दी गई. मोदी सरकार ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित खरीफ की 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी है. वहीं मोदी सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी खुश हैं और उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.


सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"अन्नदाता किसान बहन-भाइयों को हार्दिक बधाई! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप अन्नदाता किसान बंधुओं की समृद्धि के लिए NDA सरकार पूर्ण समर्पित होकर गतिशील है. किसान हित में लिए गए इस निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!"






इसके साथ ही सीएम योगी ने वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को विकसित करने की मंजूरी पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को विकसित करने के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. ₹2,869.65 करोड़ लागत से इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास काशी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा.आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!"


धान के लिए नया MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल


एमएसपी बढ़ोत्तरी को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी है. जिसके अनुसार धान के लिए नया एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले मूल्य से 117 रुपये अधिक है. इसके साथ ही कपास के लिए एमएसपी में 501 रुपये की वृद्धि की गई है.


यूपी की जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में किया था भर्ती