PM Modi Ayodhya Visit: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या में विकास के बहार आई हुई है. जिले को एक के बाद एक कई सौगात मिल रही है. अब आगामी 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में नव विकसित मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करने वाले हैं. इसके अलावा पीएम उस दिन एयरपोर्ट इनोगरेशन के बाद अयोध्या में रोड शो भी कर सकते हैं. जिसे लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां भी की जा रही हैं.
जिला मजिस्ट्रेट ने घोषणा की है कि दिल्ली से पहली उड़ान 30 दिसंबर को अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरने वाली है. एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी. एयरलाइन 16 जनवरी से इस मार्ग पर निर्धारित दैनिक सेवाएं शुरू करेगी. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है जो ए-321/बी-737 श्रेणी के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है.
30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या आएगी पहली उड़ान
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस हवाई अड्डे का उद्घाटन होने जा रहा है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को बयान में कहा था कि उद्घाटन उड़ान आईएक्स 2789 आगामी 30 दिसंबर को दिल्ली से 11.00 बजे रवाना होगी और 12.20 बजे अयोध्या में उतरेगी. वापसी में अयोध्या से आईएक्स 1769 उड़ान दोपहर 12.50 बजे रवाना होगी और 2.10 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.
रेलवे स्टेशन भी उद्घाटन के लिए तैयार
अयोध्या में एयरपोर्ट के अलावा रेलवे स्टेशन भी उद्घाटन की तैयारी में है. रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने वाली हैं, जबकि अयोध्या प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उद्घाटन के लिए तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भी राम मंदिर निमार्ण से जुड़े कार्यों के साथ-साथ सभी कामों का जायजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Unnao News: उन्नाव में आर्थिक तंगी से परेशान मां ने 3 बच्चों को खिलाया जहर, खुद भी दी जान