Ram Mandir: केंद्रीय मंत्री बोले- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे पीएम- सीएम सहित बड़े चेहरे, होगी पुष्प वर्षा
Ram Lalla Pran Pratishtha Program: श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कार्यक्रम के वर्ष 2024 के जनवरी महीने आयोजित किया जाएगा. इसके लिए मंदिर और स्थानीय प्रशासन जोरशोर से तैयारी में जुटा है.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम (Lord Ram) के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य इसी साल अक्टूबर- नवंबर तक पूरा होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश का मेगा इवेंट बनाने की तैयारी है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश भर के 5 लाख से अधिक मंदिरों में राम नाम कीर्तन कराया जाएगा. भगवान राम के मंदिर को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास है. आम लोगों से लेकर नेताओं की इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री खादी ग्राम उद्योग एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट के कई बड़े चेहरे दिखाई देंगे. इसको लेकर तैयारी अभी से जोरशोर से तैयारी शुरू हो गई है. मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आगामी वर्ष जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा स्थापित करने की योजना है.
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में की जाएगी पुष्प वर्षा- केंद्रीय मंत्री
श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पुष्प वर्षा की जाएगी. इस दौरान पूरी अयोध्या रोशनी से जगमग करेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में इस बार के दीपोत्सव में स्थानीय कुम्हारों से बड़ी संख्या में मिट्टी के दीपक खरीदे जायेंगे. अयोध्या शहर को विकसित करने को लेकर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग मनोज कुमार गोयल ने कहा कि अयोध्या को धार्मिक नगरी के साथ आर्थिक नगरी बनाना हम सबका लक्ष्य है, रामलला हर पल हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जल्द ही खादी प्लाजा खोला जाएगा.