(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोशल मीडिया से पीएम के अलविदा की बात करने पर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा..NoSir
पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की बात कहने पर उनके चाहने वाले निराश हैं। उन्हें मनाने के लिये पीएम के समर्थक लगातार ट्वीट कर रहे हैं...इसके चलते #NoSir ट्रेंड कर रहा है
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कहकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सोमवार को पीएम के इस ऐलान के बाद ट्वीटर, फेसबुक पर उनको मनाने के सिलसिला भी शुरू हो गया। कुछ ही देर में #NoSir ट्रेंड करने लगा। मोदी दुनिया को उन नेताओं में से हैं जो सोशल मीडिया के जरिये आम जनता से संवाद करते हैं और इस मंच का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं। यूजर्स ट्विटर पर लिख रहे हैं कि मोदी जी आप अपने फैसले पर दोबारा विचार करें, हम करोड़ों भारतवासियों के लिये आप प्रेरणा हो। आपको बता दें कि मोदी की सोशल मीडिया पर मौजूदगी ने अन्य दलों के नेताओं को भी इस प्लेटफॉर्म पर आने को मजबूर कर दिया।
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
उनके समर्थक अपनी प्रतिक्रिया अलग तरीके से दे रहे हैं। कई बार ट्रोल होने के बाद नामचीन हस्तियां सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं लेकिन कुछ दिन बाद वे दोबारा इस पर सक्रिय हो जाते हैं। नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे के करीब ट्वीट करते हुये लिखा कि 'इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब छोड़ने के बारे में विचार कर रहा हूं। आपको इसकी जानकारी देता रहूंगा।' इस बात की जानकारी सामने आने के बाद लोग उनसे लगातार अपील कर रहे हैं ऐसा न करने की। उनके ट्वीट पर 80 हजार से ज्यादा रिप्लाई आ चुके हैं, 40 हजार से ज्यादा रिट्वीट हो चुके हैं और लाइक्स तकरीबन डेढ़ लाख तक पहुंचनेवाले हैं।
परेश रावल फैन नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुये #NoSir के साथ लिखा कि 'जितना सभी नेता एक साथ मिलकर प्रभावित करते हैं, उतनी क्षमता अकेले आपके पास है, ये इंसान सबसे अलग है'।
पीएम को मनाने की कोशिश में #NoSir के साथ अशोक कुमार नाम से एक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया कि आप सोशल मीडिया से चले जाओगे तो हमे कैसे पता चलेगा कि आप कैसे हैं, क्या कर रहे हो..You combined all the speeches of every political leader that exists in India from all political parties.. still a tweet of #NarendraModi has more power & influence than all that combined. This man is something else. #NoSir https://t.co/tpFNyZ2rhS
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) March 2, 2020
#NoSir प्लीज सर आप ऐसा मत करो अगर आप सोशल मीडिया से चले जाओगे तो हमें कैसे मालूम चलेगा कि सर आप कैसे हो, क्या कर रहे हो आगे क्या करोगे, https://t.co/bJaBfc3pPx
— Ashok Kumar (@AshokKu75924133) March 3, 2020
आपको बता दें कि फेसबुक और ट्विटर पर पीएम मोदी काफी लोकप्रिय हैं। ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि वह खुद 2373 लोगों को फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक पर 4 करोड़ 45 लाख, इंस्ट्राग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख, यूट्यूब पर 45 लाख यूजर फॉलोअर्स हैं।