नई दिल्ली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कहकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सोमवार को पीएम के इस ऐलान के बाद ट्वीटर, फेसबुक पर उनको मनाने के सिलसिला भी शुरू हो गया। कुछ ही देर में #NoSir ट्रेंड करने लगा। मोदी दुनिया को उन नेताओं में से हैं जो सोशल मीडिया के जरिये आम जनता से संवाद करते हैं और इस मंच का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं। यूजर्स ट्विटर पर लिख रहे हैं कि मोदी जी आप अपने फैसले पर दोबारा विचार करें, हम करोड़ों भारतवासियों के लिये आप प्रेरणा हो। आपको बता दें कि मोदी की सोशल मीडिया पर मौजूदगी ने अन्य दलों के नेताओं को भी इस प्लेटफॉर्म पर आने को मजबूर कर दिया।





उनके समर्थक अपनी प्रतिक्रिया अलग तरीके से दे रहे हैं। कई बार ट्रोल होने के बाद नामचीन हस्तियां सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं लेकिन कुछ दिन बाद वे दोबारा इस पर सक्रिय हो जाते हैं। नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे के करीब ट्वीट करते हुये लिखा कि 'इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब छोड़ने के बारे में विचार कर रहा हूं। आपको इसकी जानकारी देता रहूंगा।' इस बात की जानकारी सामने आने के बाद लोग उनसे लगातार अपील कर रहे हैं ऐसा न करने की। उनके ट्वीट पर 80 हजार से ज्यादा रिप्लाई आ चुके हैं, 40 हजार से ज्यादा रिट्वीट हो चुके हैं और लाइक्स तकरीबन डेढ़ लाख तक पहुंचनेवाले हैं।


परेश रावल फैन नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुये #NoSir  के साथ लिखा कि 'जितना सभी नेता एक साथ मिलकर प्रभावित करते हैं, उतनी क्षमता अकेले आपके पास है, ये इंसान सबसे अलग है'।





पीएम को मनाने की कोशिश में #NoSir के साथ अशोक कुमार नाम से एक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया कि आप सोशल मीडिया से चले जाओगे तो हमे कैसे पता चलेगा कि आप कैसे हैं, क्या कर रहे हो..


आपको बता दें कि फेसबुक और ट्विटर पर पीएम मोदी काफी लोकप्रिय हैं। ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि वह खुद 2373 लोगों को फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक पर 4 करोड़ 45 लाख, इंस्ट्राग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख, यूट्यूब पर 45 लाख यूजर फॉलोअर्स हैं।