Prayagraj News: पीएम नरेंद्र मोदी के वैसे तो देश भर में लाखों फैन हैं, लेकिन बुलेट रानी के नाम से मशहूर तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मोदी के इन प्रशंसकों में बेहद खास हैं. देश में इन दिनों लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं, लिहाजा पीएम मोदी की यह अनूठी फैन इन दिनों अपनी बुलेट से फर्राटा भरते हुए खास अंदाज में पीएम मोदी के लिए लोगों से वोट मांग रही है. राजलक्ष्मी की दलील होती है कि लोग सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर ही न वोट करें, बल्कि एक ऐसा वोट दें जो देश के काम आए. बुलेट रानी की दलील होती है कि पीएम मोदी का हर कदम देश के हित में होता है, लिहाजा देश हित में लोगों को मोदी के पक्ष में मतदान करना चाहिए.
राजलक्ष्मी तमिलनाडु की रहने वाली हैं. उन्होंने पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर 58 दिन पहले 13 फरवरी को तमिलनाडु से ही अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. 18 अप्रैल को उनकी बुलेट यात्रा का समापन नई दिल्ली में होगा. अपने खास अभियान में जुटी राजलक्ष्मी को इन 65 दिनों में तकरीबन 21 हजार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. वह रोजाना ढाई सौ से तीन सौ किलोमीटर बुलेट चलाती हैं. रास्ते में कुछ जगहों पर रूकती हैं. लोगों से संवाद करती हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विचारों से रूबरू कराती हैं और उनके लिए वोट देने की अपील भी करती हैं.
कई जगह बुलेट रानी का हुआ स्वागत
बहरहाल बुलेट रानी राजलक्ष्मी अपने अभियान के तहत आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंची. यहां अपनी टीम के साथ बुलेट दौड़ाते हुए लोगों के बीच गई और उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट देने की अपील की. भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कई जगहों पर बुलेट रानी राजलक्ष्मी का स्वागत किया.बुलेट रानी राजलक्ष्मी पिछले तकरीबन दो महीने से देश के अलग-अलग हिस्सों में घूम रही हैं. साड़ी बांधकर जब यह बुलेट पर फर्राटे भरती हैं तो देखने वालों के होश उड़ जाते हैं. यह जिस अंदाज में लोगों को समझाती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट करने की अपील करती हैं, वह लोगों को काफी प्रभावित करता है.
ये भी पढ़ें: रामपुर में अपनों की बगावत का सामने करेंगे अखिलेश यादव? आजम खान गुट ने बनाया नया प्लान