नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारत में कोरोनावायरस की दस्तक के बाद हर स्तर पर एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सावधानी के तौर पर वह किसी 'होली मिलन' कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। मोदी ने ट्वीट किया, "दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक रूप से एकत्र होने को कम करने की सलाह दी है। इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।"





यही नहीं पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली मिलन से दूर रहने की घोषणा की है। अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, 'होली हम भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए, मैंने किसी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। मैं सभी से भीड़भाड़ से बचने की अपील करता हूं, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।'