Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को और तेज धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी प्रदेश में दो बड़ी रैलियां करेंगे और बीजेपी के लिए वोट मांगेगें. 10 फरवरी को श्रीनगर पहुंचेंगे जिसके बाद श्रीनगर और अल्मोड़ा में दो बड़ी रैलियां करेंगे. पीएम मोदी के आने से उत्तराखंड में बीजेपी को और मजबूती मिलेगी.
उत्तराखंड में दो रैलियां करेंगे मोदी
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए चुनावी प्रचार काफी जोर-शोर से चल रहा है. बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों ने इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. पीएम मोदी की रैली के लिए बीजेपी में तैयारियां शुरू हो गईं हैं. पीएम मोदी ने खुद आज विजय संकल्प सभा के दौरान भी इस बारे में जानकारी थी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उत्तराखंड का आशीर्वाद लेने के लिए 10 फरवरी को श्रीनगर आ रहा हूं. कुछ लोग इस राज्य को बर्बाद करना चाहते हैं. ये वहीं लोग है जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड के लोगों को बसों में बिठाकर दिल्ली से निकाल दिया था.
बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर है
उत्तराखंड में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. बीजेपी जानती है कि पीएम मोदी की रैलियों का मतदाताओं पर काफी असर देखने को मिलता है. राज्य में एक बार फिर जीत दोहराने के लिए पीएम की रैलियां बेहद जरूरी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए तैयारियां भी तेज कर दी हैं.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने बसपा को बताया सूखा पेड़, अखिलेश यादव के लिए कही यह बात