PM Modi in Haldwani: हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा स्थल का आज राज्य के सीएम पुष्कर धामी ने जनपद के प्रभारी मंत्री यतिस्वरानंद कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. बता दें कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ऐतिहासिक होगी, जहां उनके द्वारा हजारों करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई सारी सड़कों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना की सहमति बन चुकी है, इसको लेकर भी सरकार काम कर रही है. टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के लिए ब्रॉडगेज को लेकर काफी हद तक काम कर लिया गया है. 


हरीश रावत के ट्वीट मामले पर कही ये बात


हरीश रावत के ट्वीट मामले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, 'कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. वहां कई गिरोह चल रहे हैं. कहीं हरीश रावत का गुट है, कहीं प्रीतम सिंह का गुट है, तो कहीं देवेंद्र यादव गुट है. ऐसे में वह खुद ही नहीं समझ पा रहे हैं कि कौन उनके नेता हो.' बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट किया था, 'है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है.'


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: जयंत चौधरी का दावा- आज रात CM योगी और PM मोदी को नहीं आएगी नींद, बताई ये वजह


Uttarakhand Congress Dispute: कल Rahul Gandhi से मिल सकते हैं Harish Rawat, बात नहीं बनी तो उठा सकते हैं ये कदम