PM Narendra Modi in Kanpur: कानपुर में मेट्रो का उद्धघाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कानपुर में हुई छापेमारी को सपा से जोड़ दिया. पीएम ने कानपुर में गिरफ्तार इत्र कारोबारी पीयूष जैन को समाजवादी से जोड़ा और करोड़ों रुपए की बरामदगी को सपा का भ्रष्टाचार वाला इत्र बताया.


मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, वो बीते कालखंड में समय का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई में जुटी है. हम डबल स्पीड से काम कर रहे हैं. डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है उसे पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देते है. कानपुर मेट्रो का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी सरकार इसका लोकार्पण भी कर रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी ही सरकार ने इसका काम पूरा किया.


यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए. अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है. इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दशकों तक हमारे देश में ये स्थिति रही कि एक हिस्सा का तो विकास हुआ, दूसरा पीछे ही छूट गया. राज्यों के स्तर पर, समाज के स्तर पर इस असमानता को दूर करना उतना ही जरूरी है. इसलिए हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है.


 





यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: हरदोई में अमित शाह ने बताया ABCD का नया मतलब, यूपी चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा


UP Weather and Pollution Report: यूपी में आज और कल बारिश के साथ-साथ गिरेंगे ओले, जहरीली हवा में थोड़ी कमी से सेहत को होंगे फायदे