Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हर साल की तरह इस साल भी बाबा केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं. जिसको लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है. दरअसल, हर साल कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड आते हैं  और हर साल की तरह इस बार भी वह बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दुग्ध अभिषेक और जलाभिषेक करने के साथ पूजा अर्चना करेंगे. संभावित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ आ सकते हैं.



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज
वहीं प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी पीएम के केदारनाथ दौरे का स्वागत किया. हालांकि माहरा ने ये भी कहा कि सिर्फ गुफाओं में ध्यान करने और कैमरे के आगे अलग-अलग एंगल से फोटो खींचने तक ही केदारनाथ यात्रा सीमित ना रहे. माहरा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के लिए केंद्र से कुछ बजट का प्रावधान जरूर करेंगे जिसकी उम्मीद यहां की जनता को भी है.


Udham Singh Nagar Firing: उधम सिंह नगर में फायरिंग में महिला की मौत के बाद दो राज्यों की पुलिस के बीच उलझा मामला

क्या कहा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने?
वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पीएम दौरे को लेकर कहा कि, पीएम मोदी के यहां आने से केदारनाथ और बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों में और तेजी आयेगी. पीएम मोदी का इन धामों से विशेष लगाव है. यही वजह है कि वो हर साल यहां आते हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 21 या 22 अक्टूबर को सुबह जौलीग्रांट पहुंचेगे और फिर केदारनाथ जाकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे. वह पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे. इसके बाद पीएम बदरीनाथ जाएंगे. बदरीनाथ में पीएम पूजा-अर्चना के साथ ही पुनर्निर्माण के कार्यों का निरीक्षण करेंगे.