केदारनाथ धाम में साधना के बाद पीएम मोदी ने चुनाव आयोग का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में साधना के बाद जनता का अभिवादन किया। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम दो दिन की केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर है।
![केदारनाथ धाम में साधना के बाद पीएम मोदी ने चुनाव आयोग का जताया आभार PM Modi in Kedarnath said thankful to election commision केदारनाथ धाम में साधना के बाद पीएम मोदी ने चुनाव आयोग का जताया आभार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/19093321/modik-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों के बाद आध्यात्म की ओर रुख किया है। वे शनिवार को केदारनाथ के दर्शन करने के बाद रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में करीब 45 मिनट पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम ने मंदिर से बाहर निकलकर लोगों का आभार जताया। पीएम मोदी आज सुबह ही केदारघाटी में स्थित गरुड़चट्टी की गुफा से ध्यान साधना करके निकले थे। इस गुफा में उन्होंने पूरी राज बिताई। इसके बाद केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
साधना के बाद पीएम तरोताजा दिख रहे थे। उन्होंने इस दौरान मीडिया से भी बात की। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का आभार कि मैं 2 दिन आराम कर पाया। वह शनिवार को केदारनाथ पहुंचे थे। बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वे गुफा में ध्यान साधना करने गए थे।
रात भर पीएम मोदी ने ध्यान साधना की। पीएम मोदी की केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। टीएमसी का कहना है कि चुनाव के समय पीएम की यह यात्रा आचार संहिता का उल्लंघन है।
मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भगवान से कुछ मांगता नहीं हूं। मेरा मानना है कि भगवान ने हमें देने योग्य बनाया है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे इस आध्यात्मिक चेतना की भूमि पर आने का अवसर मिलता रहा है। मैंने यहां पुनर्निमाण के कार्यों की समीक्षा की। मेरा मिशन प्रकृति,पर्यावरण और पर्यटन है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)