नई दिल्ली, एबीपी गंगा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। राम मंदिर पर ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सदन को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बनाए जा रहे है ट्रस्ट का नाम 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट' होगा। ये ट्रस्ट मंदिर निर्माण का फैसला लेगा। बता दें कि राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के लिए 67.07 एकड़ भूमि दी गई है। वहीं, सुन्नी वक्फ़ बोर्ड को अयोध्या में ही मस्जिद के निर्माण के लिए 5 एकड़ ज़मीन अलॉट करने का भी ऐलान किया गया। लोकसभा में राम मंदिर निर्माण के प्लान के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का मसला हमेशा मेरे दिल से जुड़ा रहा है।
'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट'
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हमारी सरकार ने श्रीराम जन्मस्थली पर भव्य मंदिर के निर्माण और इससे संबंधी अन्य विषयों के लिए विशाल योजना तैयार की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, एक स्वायत्त ट्रस्ट श्रीरामजन्मभूमि के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया है। लोकसभा में पीएम मोदी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण का पूरा राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट' देखेगा। ये ट्रस्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण से संबंधित सभी विषयों पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।
मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन को मंजूरी
पीएम मोदी ने बचाया कि काफी विचार-विमर्श और संवाद के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने का अनुरोध यूपी सरकार से किया गया है, जिसपर सहमति दे दी गई है। वहीं, योगी कैबिनेट ने अयोध्या के रौनाही में सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिये 5 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
पीएम ने कहा कि अयोध्या मामले पर 9 नंवबर को आए फैसले के बाद देशवासियों ने परिपक्वता का परिचय दिया। पीएम ने कहा कि हमारे देश हर पंथ के लोग रहते हैं चाहे वो हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हों या बौद्ध, पारसी जैन हों, हम सब एक परिवार के सदस्य हैं। हमारे परिवार के सदस्य सुखी और समृद्ध हों। देश का विकास हो, इसी भावना के साथ हमारी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। पीएम के इस बयान के दौरान सदन जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें:
आजमगढ़: अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे की गोली मारकर की हत्या, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल
Defence Expo 2020 : लखनऊ में लगेगा हथियारों का सबसे बड़ा बाजार, PM मोदी आज करें उद्घाटन