PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा कल, जानें- चुनावी समीकरण के लिहाज से क्या है बेहद खास
Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कल पीएम मोदी प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. तीन महीने में पीएम मोदी का उत्तराखंड में यह चौथा दौरा है.
![PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा कल, जानें- चुनावी समीकरण के लिहाज से क्या है बेहद खास PM Modi in Uttarakhand Dehradun will lay the foundation stone and inaugurate many projects ANN PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा कल, जानें- चुनावी समीकरण के लिहाज से क्या है बेहद खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/ddcd5716067cae3880bbcb9d09fc8792_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कल यानी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. तीन महीने में पीएम मोदी का उत्तराखंड में यह चौथा दौरा है. वहीं, इसी महीने में पीएम मोदी का दूसरा उत्तराखंड दौरा है. पीएम यहां 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वे पानी, घर, सड़क, स्वास्थ्य, उद्योग, और स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाएं का शिलान्यास करेंगे. आंकड़ों के जरिये जानिए पूरा समीकरण.
पीएम मोदी कब कब आए उत्तराखंड
- 30 दिसंबर 2021 को पीएम 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.
- 4 दिसंबर 2021 को देहरादून में लगभग 18,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी
- 5 नवंबर 2021 को श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया.
- 7 अक्टूबर 2021 को एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में 35 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया.
30 दिसंबर हल्द्वानी उत्तराखंड - योजनाएं - आधारशिला और उद्घाटन
विद्युत उत्पादन
- आधारशिला- लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना
- 5750 करोड़ रुपये की लागत आयेगी
- योजना पहली बार 1976 में बनी थी
- इससे 34,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई, 300 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन होगा
- उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान को पेयजल की आपूर्ति होगी
सड़क परियोजना
- 8700 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
आधारशिला
- 4000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत
- सड़क को चार लेन करना - मुरादाबाद-काशीपुर - 85 किमी
- सड़क को दो लेन करना - गदरपुर-दिनेशपुर-मडकोटा-हल्द्वानी रोड (SH-5) - 22 किमी / किच्चा से पंतनगर (SH-44) - 18 किमी
- बाईपास का निर्माण - खटीमा बाईपास, ऊधमसिंह नगर - 8 किमी
- राष्ट्रीय राजमार्ग - 175 करोड़ से अधिक की लागत से चार लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 109-D) का निर्माण
फायदा
- गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्रों में सड़क से संपर्क में सुधार होगा
- उत्तराखंड और नेपाल के बीच सड़क में सुधार होगा
- जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, रुद्रपुर और लालकुआं में औद्योगिक क्षेत्रों को लाभ मिलेगा
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
- 625 करोड़ रुपये से 1157 किमी की 133 ग्रामीण सड़कों का निर्माण + 450 करोड़ रुपये की लागत से 151 पुलों का निर्माण
उद्घाटन
सड़क चौड़ीकरण
- नगीना से काशीपुर (NH-74) - 99 किमी - 2,500 करोड़ रुपये की लागत
- मौसम में उपयुक्त सड़क
- 780 करोड़ रुपये की लागत से टनकपुर-पिथौरागढ़ (एनएच 125) के तीनो सड़क खंड
- तीन सड़क खंड हैं - च्युरानी से अंचोली (32 किमी), बिलखेत से चंपावत (29 किमी) और तिलोन से च्युरानी (28 किमी)
फायदा
- दूर-दराज के क्षेत्रों की बेहतर कनेक्टिविटी
- पर्यटन, उद्योग के लिए सुविधा बेहतर होगी
- रणनीतिक टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क से अब हर मौसम में संपर्क
- सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना को आवाजाही में सुविधा
- कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी
स्वास्थ्य
आधारशिला
- उधम सिंह नगर, एम्स ऋषिकेश सैटेलाइट सेंटर - 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी
- पिथौरागढ़, जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज - 450 करोड़ रुपये की लागत आएगी
फायदा
- स्थानीय बेहतर चिकित्सा सुविधा
- कुमाऊं, तराई समेत उप्र के सीमावर्ती निवासियों को फायद
- मकानों की सौगात
आधारशिला
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज और काशीपुर में 2,400 माकन बनेंगे
- निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत होगा
- कुल लागत - 170 करोड़ रुपए से अधिक
नल से जल
ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल की आपूर्ति में सुधार हेतु
आधारशिला
- प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 13 जिलों में 73 जलापूर्ति की योजना
- करीब 1250 करोड़ रुपये की लागत आएगी
- राज्य के 1.3 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को लाभ मिलेगा
गुणवत्तापूर्ण पानी की नियमित आपूर्ति हेतु
आधारशिला
- हरिद्वार और नैनीताल शहरी क्षेत्रों जलापूर्ति योजना
- हरिद्वार में लगभग 14,500 और हल्द्वानी में 2,400 से अधिक नल जल कनेक्शन मिलेंगे
- हरिद्वार: लगभग 1 लाख / हल्द्वानी: लगभग 12,000 की आबादी को लाभ
औद्योगिक पार्क
आधारशिला
- काशीपुर में 41 एकड़ क्षेत्र में एरोमा पार्क
- सितारगंज में 40 एकड़ क्षेत्र में प्लास्टिक औद्योगिक पार्क
- दोनों परियोजनाओं पर लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी
- इनका विकास राज्य अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास निगम उत्तराखंड लिमिटेड करेगा
सीवेज शोधन संयंत्र
उद्घाटन
- 7 MLD और 1.5 MLD की क्षमता वाले दो सीवेज शोधन संयंत्र
- 50 करोड़ रुपये की लागत से नैनीताल के रामनगर में बनाए गए
आधारशिला
- ऊधम सिंह नगर में नौ सीवेज शोधन संयंत्र - 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा
- नैनीताल - सीवरेज प्रणाली का उपग्रडेशन - 78 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा
जलविद्युत परियोजना
उद्घाटन
- बिना जल भंडारण वाली सुरिंगड-II जलविद्युत परियोजना
- 5 मेगावाट की क्षमता
- पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है
राजनीतिक गणित
जिला नैनीताल-
- जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं
- 6 विधानसभा सीटें हैं - लालकुआं / भीमताल / नैनीताल / हल्द्वानी / कलढूंगी / रामनगर
- 2017 में जिले की 6 सीटों में से 4 पर बीजेपी / 1 (हल्द्वानी) कांग्रेस और 1 (भीमताल) निर्दलीय ने जीती
- जिले में 2 लोकसभा सीटें आती हैं
- नैनीताल - उधम सिंह नगर लोकसभा सीट - बीजेपी के अजय भट्ट सांसद हैं
- गढ़वाल लोकसभा सीट - बीजेपी के तीरथ सिंह रावत सांसद हैं
- जिला उत्तराखंड के कुमाऊं रीजन में आता है
जिला पिथौरागढ़
- जिले में 4 विधान सभा सीटें हैं
- 4 विधानसभा सीटें हैं - धारचूला / डीडीहट / पिथौरागढ़ / गंगोलीहाट
- 2017 में जिले की 4 सीटों में से 3 सीट पर बीजेपी और 1 (धारचूला) पर कांग्रेस जीती
- जिले में 1 लोकसभा सीट - अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय टम्टा सांसद हैं
- उत्तराखंड के कुमाऊं रीजन में आता है
- कुमाऊं रीजन में 20 विधानसभा सीटें हैं
जिला उधम सिंह नगर
- जिले में 9 विधान सभा सीटें हैं
- 9 विधानसभा सीटें हैं - जसपुर / काशीपुर / बाजपुर / गदरपुर / रुद्रपुर / किच्छा / सितारगंज / नानकमत्ता / खटीमा
- 2017 में जिले की 9 सीटों में से 8 पर बीजेपी और 1 (जसपुर) कांग्रेस ने जीती
- जिले की 1 लोकसभा सीट - नैनीताल - उधम सिंह नगर से बीजेपी के अजय भट्ट सांसद हैं
- जिला उत्तराखंड के मैदान रीजन में आता है
- मैदान रीजन में 20 विधानसभा सीटें हैं
हल्द्वानी विधानसभा 2017 के नतीजे
- इंदिरा हृदेश (कांग्रेस) - वोट: 43,786 / वोट%: 46.81
- जोगेंद्र पल सिंह रौतेला (बीजेपी) - वोट: 37,229 / वोट%: 39.80
- शोएब अहमद (एसपी) - वोट: 10,337 / वोट%: 11.05
उत्तराखंड 2017 के नतीजे
- बीजेपी - सीट: 56 - वोट%: 47
- कांग्रेस - सीट: 11 - वोट%: 33
- बीएसपी - सीट: 0 - वोट%: 7%
ये भी पढ़ें :-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)