Uttarakhand Election 2022: पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता से किया ये बड़ा वादा, विपक्ष पर साधा निशाना
Uttarakhand Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं को विजय संकल्प सभा के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं.
Uttarakhand Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं को विजय संकल्प सभा के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसा है. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस अमृतकाल में उत्तराखंड और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर मिला है इसलिए इस बार का ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी ने कहा, 'ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. ये चुनाव अगले 25 साल की बुनियाद को और मजबूत करेगा. आजादी के बाद भी उत्तराखंड के गांव गांव में हमारी वीर माताओं ने अपनी संतानों को राष्ट्र को सौंपा. हमारी वीर बहनों ने अपनों को राष्ट्र रक्षा के लिए तिलक किया. उन सभी बलिदानों को भी देश आज श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है.' पीएम मोदी ने आगे कहा 'आज मैं आप सबसे टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़ा हूं. लेकिन ये मेरा सौभाग्य है कि इस चुनाव के दौरान मुझे पहली बार रूबरू आकर के आप सबके दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसलिए परसो यानि 10 फरवरी, गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर पहुंचूंगा, आपके दर्शन भी करूंगा और आपसे बातचीत भी करूंगा.'
विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'इतने सालों तक उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार रही. तब उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा हुआ करता था. लेकिन उस समय भी केदारधाम की, बद्रीधाम की, गंगोत्री, यमुनोत्री की याद नहीं आई. इन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि उत्तराखंड के लोगों को कनेक्टिविटी के अभाव में कितनी मुश्किल होती है.'
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'कांग्रेस की नीयत और निष्ठा क्या है, इसका अनुमान इनके चुनाव कैंपेन से, इनके नारों से लगाया जा सकता है. दिल्ली में ये अनेक दशकों तक सत्ता में रहे, इनके नेता यहां सैर-सपाटे के लिए आते रहे. लेकिन तब इनको चार धाम की याद नहीं आई. कांग्रेस को चार काम आते हैं, वो चार काम क्या हैं मैं बताता हूं. पहला काम- ये जो भी करेंगे वो एक परिवार के हित के लिए करेंगे. दूसरा काम- ये जो भी करेंगे उसमें भ्रष्टाचार होगा ही होगा. तीसरा काम- ये तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे, योजनाओं में भेदभाव करेंगे. चौथा काम- बरसों तक परियोजनाओं को लटकाकर रखेंगे. आज इनके इन चार कामों का पूरा कच्चा चिट्ठा लेकर मैं आपके सामने आया हूं. उत्तराखंड की धरती और आप लोगों से मेरा एक विशेष नाता रहा है. मैं आपके बीच रहा हूं, आप मुझे अच्छी तरह जानते हैं, मैं आपको, आपके दुख दर्द और आपके सपनों के बारे में जानता हूं.'
लोगों से की ये अपील
पीएम मोदी ने लोगों से कहा, 'उत्तराखंड के युवाओं के लिए, उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए, गांव, गरीब के लिए किसी भी हालत में गलती नहीं करना. जब आपका कोई यहां बैठा है तो वो आपके लिए जियेगा की नहीं जियेगा, आपके लिए काम करेगा कि नहीं करेगा. लेकिन बीच में रोड़े अटकाने वाले लोग बैठ गए, तो मैं कितना ही चाहूं, कितना ही करना हो, मैं कर पाऊंगा क्या?
पर्वतमाला प्रोजेक्ट को लेकर कही ये बड़ी बात'
पीएम ने कहा, 'UPA की 10 साल की सरकार के समय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3,800 किमी ग्रामीण सड़कें बनी थी. बीजेपी सरकार ने सिर्फ पांच वर्षों में 13,500 किमी सड़कें बनाई. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए उस समय की उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये दिए थे. अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण के लिए बीजेपी सरकार सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च कर रही है. पहाड़ में रहने वालों के लिए रेल एक बहुत बड़ी घटना होती है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के साथ उन्होंने क्या किया था ये हम भूल नहीं सकते हैं. अगर उत्तराखंड को वो समझते, उनकी भावनाओं को समझते, उनकी जिंदगी को समझते तो ऐसी गलती नहीं करते. इस बजट में भी उत्तराखंड के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को और बल दिया गया है. पर्वतमाला प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की सड़कें और आधुनिक होने वाली है. यहां के महत्वपूर्ण तीर्थों, मंदिरों और पर्यटक स्थलों को रोपवे से जोड़ने पर स्थानीय लोगों को सुविधा भी मिलेगी और रोज़गार भी मिलेगा.'
ऋषिकेश एम्स की होगी शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा, 'हमने हर वर्ग, हर सम्प्रदाय के लिए देश की पहली राष्ट्रीय डिजिटल यूनिवर्सिटी की घोषणा बजट में की है. इसका बड़ा लाभ उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश और दूर सुदूर के लोगों को होगा. हम मेडिकल सीटों में भी लगातार कई गुणा बढ़ोतरी कर रहे हैं. यहां उत्तराखंड में भी मेडिकल कॉलेज का विस्तार कर रहे हैं. अब यहां ऋषिकेश एम्स के अलावा एक सैटेलाइट सेंटर भी शुरु हो रहा है. इस पूरे क्षेत्र को इससे इलाज की बहुत बेहतर सुविधा होगी.'
ये भी पढ़ें :-
यूपी चुनाव के लिए BJP ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार