Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान पीएम ने जनसभा में आए लोगों से माफी मांगी.  पीएम ने कहा कि मैं आपसे क्षमा मांगता हूं. हम लोगों ने जो सोचा था, पंडाल उससे छोटा पड़ गया. मैदान छोटा पड़ गया. जितने लोग पंडाल में हैं, उससे ज्यादा लोग बाहर हैं. हमारी व्यवस्था में कमी रही मैं इसके लिए क्षमा मांगता हूं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप जो धूप में खड़े हैं, आपकी तपस्या बेकार नहीं जाएगी. मैं विकास कर के लौटाऊंगा


रैली में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को बिजली का बिल जीरो हो. इसके लिए प्रधानमंत्री सौर्य ऊर्जा कार्यक्रम के तहत आपके घर को छत में सौर ऊर्जा लगाई जायेगी. जिससे आपके घर का बिल जीरो हो जायेगा.


इसके अलावा पीएम ने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं. इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी- देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं,
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं. 


PM In Uttarakhand: रुद्रपुर में पीएम और उनकी मां की फोटो लेकर पहुंचा शख्स, नरेंद्र मोदी ने कहा- नीचे रख लीजिए ताकि...


'मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ'
पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है.  अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है. आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो.  इसके लिए मोदी ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की है.


पीएम ने कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है. तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी. नौकरी के अवसर बढ़ेंगे. गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी. मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है.