Kashi Vishwanath Corridor: श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर अब पूरा हो रहा है. देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद इसका लोकार्पण करेंगे.
![Kashi Vishwanath Corridor: श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण PM Modi in Varanasi will inaugurate Kashi Vishwanath Corridor next month ANN Kashi Vishwanath Corridor: श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/489b27824c365ad08186c5659cdc34c2_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर अब पूरा होकर मूर्त रूप ले रहा है. देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद इसका लोकार्पण करेंगे. दिसंबर महीने की 13 तारीख संभावित है और इस दिन काशी में बड़ा आयोजन होगा. राजनीतिक जानकारों की माने तो आने वाले चुनाव को लेकर कॉरिडोर की भूमिका अहम होगी. श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रदेश को बड़ा धार्मिक संदेश देने वाला है. पीएम के लोकार्पण के साथ पूरा कॉरिडोर भक्तों को समर्पित होगा. काशी और बीजेपी के नेता इस दिन को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की माने तो अब मन्दिर का भव्य रूप धाम के तौर पर सामने आएगा, जो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होगा.
पीएम जब काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर रहे होंगे उस समय बड़ा आयोजन होगा. मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन भी काशी में होने का अनुमान है. काशी में बड़ा आयोजन होना है लेकिन विरोधी दल इस आयोजन को प्रोपगेंडा बता रहे हैं और निशाना साध रहे हैं. सपा के महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश का कहना है कि आयोजन से बचकर जनता की जरूरत पूरी करनी चाहिए.
राजनीतिक विशेषज्ञ ने आयोजन को सराहा
बीएचयू राजनीति विज्ञान विभाग के सीनियर प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र की माने तो पीएम बाबा धाम के लोकार्पण से आने वाले चुनाव की दशा और दिशा बदलने का काम करेंगे. यूपी चुनाव को लेकर गठबंधन के बाद बयानों का दौर जारी है. लेकिन पीएम ने कोरोना काल मे मॉडल बनारस का जिक्र करके ये जता दिया था कि आने वाला 2022 का चुनाव विकास पर होगा. अयोध्या भगवान राम के मंदिर का भूमि पूजन करके श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का तोहफा आने वाले चुनाव को लेकर बड़ा सन्देश देने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: बीजेपी ने उन सीटों के लिए क्या रणनीति बनाई है, जिसे वह 2017 में हार गई थी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)