Oxygen in Unnao: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उन्नाव के तीन ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया. ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से जनपद में ऑक्सीजन किल्लत अब दूर होगी. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मारामारी से भला कौन वाकिफ नहीं होगा. भविष्य में कोरोना जैसी महामारी में जनता को समर्पित ऑक्सीजन प्लांट मील का पत्थर साबित होंगे. अब जिले में 5 ऑक्सीजन प्लांट हो गए हैं.
पीएम ने किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद निधि से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट के अलावा विधायक निधि से बांगरमऊ CHC व औरास CHC में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री के संबोधन का जनता के बीच लाइव प्रसारण भी किया गया. बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता, उन्नाव रविंद्र कुमार मौजूद रहे.
उन्नाव में 5 ऑक्सीजन प्लांट
सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट चालू होने से जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि बताई है. आपको बता दें कि, अब उन्नाव में 5 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. डीएम ने बताया कि, जनपद में पांच ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं. आज बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद निधि से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का सांसद साक्षी महाराज की मौजूदगी में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके अलावा औरास में मोहन विधायक व बांगरमऊ में बांगरमऊ विधायक के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण हुआ है. कोरोना की तीसरी वेव की स्थिति बनने पर अब ऑक्सीजन की किल्लत से जनपद को नहीं जूझना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें.
Shravasti News: त्योहारी सीजन में मूर्तिकारों के बदले दिन, कोरोना काल में हुआ था बड़ा नुकसान