Varanasi News: पीएम मोदी ने रात में किया पुल पर निरीक्षण तो अखिलेश यादव ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
UP Politics: पीएम मोदी गुरुवार रात वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने एक पुल का निरीक्षण किया. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक नवउद्घाटित पुल का निरीक्षण किया. जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा. सपा प्रमुख ने बिना किसी नेता का नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी टिप्पणी की.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- जनता पूछ रही है ऐसी जगहों पर क्या हम भी पैदल जा सकते हैं और फोटो खिंचवा सकते हैं? जनता ये भी जानना चाहती है कि क्या अभी भी ‘दो लोगों के बीच दो गज की दूरी’ वाला नियम लागू है या फिर ‘दो क़दम पीछे चलने का’ नया नियम आया है?
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जहां वह शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार देर रात ‘एक्स’ पर लिखा, ‘काशी पहुंचने पर (मैंने) शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. इस परियोजना का हाल में उद्घाटन किया गया और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रहा है.’
दीगर है कि 22 फरवरी की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री सहित वाराणसी के भाजपा पदाधिकारीयों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का काफिला वाराणसी एयरपोर्ट के सड़क मार्ग से होते हुए बरेका गेस्ट हाउस पहुंचा.
काफिला वाराणसी के फुलवरिया फ्लाईओवर पर अचानक रुका
एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व काशी की जनता ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. बड़ी संख्या में लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियां कों बिखेरते हुए प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में हर हर महादेव का जय घोष किया. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला वाराणसी के फुलवरिया फ्लाईओवर पर अचानक रुका, जहां पीएम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फ्लाईं ओवर का निरीक्षण किया.
इसके बाद पीएम का काफिला फ्लाईंओवर से सीधा बरेका गेस्ट हाउस पहुंचा जहां रास्ते में मौजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी सबका अभिवादन स्वीकार किया.