मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। महात्मा गांधी की 150वी जयंती इस खास मौके पर शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत कई सितारे नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर आमिर खान, शाहरुख खान और कंगना के वीडियो नजर आए।





पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार शेयर किए। पीएम मोदी ने आगे कहा- जहां देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं।' वहीं पीएम मोदी ने हस्तियों से डांडी में बने गांधी म्यूजियम घूमने की भी अपील की। महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलिविजन जगत के तमाम शानदार काम कर रहे हैं। आप लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी जाना चाहिए।





पीएमओ इंडिया की तरफ से सोशल मीडिया कई वीडियो भी पोस्ट किए गए है। जहां उन वीडियो में आमिर खान और शाहरुख खान के अलावा फिल्मी जगत से कई सितारे नजर आए। शाहरुख खान और आमिर खान वीडियो में पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आमिर खान ने कहा, 'महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिशों की मैं सराहना करता हूं।





आमिर के अलावा बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने कहा हम सिनेमा का हिस्सा हैं और क्रिएटिव माने जाते हैं। ऐसे में हम काफी कुछ कर सकते हैं। मैं मोदी जी को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में जरूर कुछ करने का प्रयास करेंगे। साथ ही ये भी कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को लेकर हम सभी को एक मंच पर लाने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। मेरा मानना है कि हमें गांधी के विचारों को एक बार फिर दुनिया और देश को परिचित करना चाहिए।





जहां शाहरुख खान और आमिर खान ने पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ की तो वहीं कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी की इस बात और इस फैसले को लेकर तारीफ की है।