UP Election 2022: पीएम मोदी का दावा- पिछले 5 साल में 33 लाख गरीबों को मिले पक्के घर, किसानों के मुद्दे पर कही ये बड़ी बात
UP Elections: विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के लोगों को संबोधित कर रहे हैं.
UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'पांच साल पहले यूपी में बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी, व्यापारी लूटा जाता था, माफियाओं को सरकार का संरक्षण रहता था, पश्चिम यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि उनका शहर दंगे में जल रहा था और सरकार उत्सव मना रही थी .' उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'लूटपाट, हत्या, संपत्ति पर अवैध कब्जा ये समाजवाद की परिभाषा थी. पांच साल में सपा ने प्रदेश को तबाह कर के रख दिया था. लेकिन योगी जी ने इतने कठिन परिस्थितियों से प्रदेश को बाहर लाने, दंगा मुक्त कराने, बहनों को सुरक्षा देने, व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम किया है. वो आज अवसर की तलाश में है कि कैसे भी करके सत्ता में वापस आ जाएं, क्याेंकि वो आपसे बदला लेने की ठान कर बैठे हैं.'
पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इस बात से खुश हूं कि उत्तर प्रदेश के लोग इन दंगाइयों और बदला लेने की सोच रखने वालों से सावधान हैं और उनको फिर से सत्ता से बेदखल कर भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बड़ी जीत दिलाएंगे. इस बार के चुनाव में एक और खास बात है कि पहली बार जो मतदाता वोट डालने जा रहे हैं वो इंतजार में हैं कि भाजपा को वोट कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: हमीरपुर सदर सीट से प्रत्याशी के लिए बीजेपी में मंथन जारी, सामने आया ये नाम
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा. 'यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी आस्था का सम्मान करें और ज्ञान, विज्ञान और आधुनिकता को बढ़ावा दे. जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है.'
सपा पर साधा निशाना
पीएम ने आगे कहा, 'गरीबों की सरकार की प्राथमिकता क्या है, ये दुनिया में आए 100 साल में सबसे बड़ा संकट से पता लगा है. इतनी बड़ी महामारी आई, उस समय गरीबों के लिए जीने वाली सरकार कैसे काम करती है, ये आज देश अनुभव कर रहा है. भारत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक-एक गरीब परिवार का ध्यान रख रहा है. उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को डबल इंजन सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है. ये वही उत्तर प्रदेश है जहां 5 साल पहले राशन की दुकानों से गरीबों का राशन चोरी हो जाता था.
बेटियों को लेकर कही ये बात
तीन तलाक कानून को लेकर पीएम ने कहा, 'तीन तलाक के खिलाफ जो कानून हमारी सरकार ने बनाया, उसका लाभ हमारी लाखों मुस्लिम बहनों-बेटियों को हुआ है. बेटे-बेटी को एक समान मानने वाली हमारी सरकार अब बेटियों की शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास कर रही है. इससे बेटियों को अपने सपने पूरे करने में और मदद मिलेगी.