PM Modi Kanpur Visit: 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है इसकी खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर पहुंच रहे हैं. पीएम कानपुर मेट्रो शहर वासियों को समर्पित करेंगे. इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं और लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं.
PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर पहुंच रहे हैं. पीएम कानपुर मेट्रो शहर वासियों को समर्पित करेंगे. इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं और लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी निरीक्षण के लिए आज कानपुर पहुंचे. उनका कहना है कि सिस्टम को तैयार किया जा रहा है. पैसेंजर, रेल मूवमेंट के लिए तैयार है.
जानिए इसकी खासियत
सेफ्टी कॉमिश्नर 20 से 22 तक कानपुर मेट्रो रेल का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि कानपुर मेट्रो बहुत आधुनिक मेट्रो है. आधुनिक तकनीक के जरिए बहुत छोटे छोटे फीचर इसमें बढ़ाए गए हैं. ओवर हेड ट्रेक्शन में ओवर हेड वायर हटाया गया है. यह मेट्रो काफी सुंदर लगती है. कानपुर मेट्रो दिव्यांगों के लिए भी बहुत फ्रेंडली होगी. प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले और ट्रेन आने तक उनका ध्यान रखा गया है. दिव्यांग व्हील चेयर मेट्रो में ले जा सकेंगे. इसमें सभी सुविधाएं दी गई हैं.
2025 तक हो जाएगी पूरी
एमडी ने बताया कि मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां राइडरशिप ज्यादा मिलेगी. कानपुर मेट्रो साल 2025 तक पूरी बन जाएगी. यह मोतीझील से आईआईटी के प्राथमिक सेक्शन में लखनऊ से ज्यादा मिलेगी. इस मेट्रो में लखनऊ से ज्यादा अच्छा सिस्टम है. वर्ल्डक्लास सिस्टम में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, दिव्यांग सभी आ सकते हैं. कानपुर के लिए गिफ्ट है कानपुर मेट्रो.
ये भी पढ़ें: