PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम कानपुर महानगर में करीब 5 घंटे तक मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 10:25 पर कानपुर पहुंचेंगे. चकेरी एयरपोर्ट से स्टेशन पर उतरने के बाद पीएम 11:00 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 12:15 बजे तक आईआईटी के ऑडिटोरियम में शिरकत करेंगे और फिर वहां से बाहर निकलेंगे.


प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:25 बजे आईआईटी कानपुर से आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और प्रदर्शनी देखेंगे. 15 नवंबर 2019 को शिलान्यास के बाद से लोकार्पण तक की तस्वीरों को सजाकर कानपुर मेट्रो ने एक प्रदर्शनी आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन पर लगाई है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे वह आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो पर सवार होकर गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक जाएंगे. 12:40 पर गीता नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने के बाद वह 12:50 पर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे.


ये होगा आगे का प्लान


पीएम मोदी दोपहर 1:20 पर निराला नगर मैदान पहुंचेंगे. जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1:45 पर वह जनसभा के मंच पर पहुंचेंगे और 2:45 पर निराला नगर मैदान से चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. 3:20 पर वह चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: सड़क निर्माण की मांग को लेकर पौड़ी में ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा- सड़क नहीं तो वोट नहीं


यूपी में नाइट कर्फ्यू को लेकर वरुण गांधी ने कसा तंज, बोले- दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना...