PM Modi In Kanyakumari: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी जाने पर प्रतिक्रिया दी है. गाजियाबाद में प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 2024 का चुनाव में दो लोगों के बीच है. एक वह लोग हैं जो धर्म के साथ हैं. एक ओर ऐसे लोग है जो धर्म को मिटाना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी का वहां जाना आध्यात्मिकी चेतना का विषय है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रमोद कृष्णम ने लिखा- साधु की 'साधना' आध्यात्मिक चेतना और 'आस्था' का विषय है, मगर ये बात उनकी 'समझ' में नहीं आयेगी जिनकी आस्था 'वेटिकन' में है. कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- '2024 का यह चुनाव 'धर्मयुद्ध' है. एक तरफ वे लोग हैं जो धर्म के साथ हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो धर्म को खत्म करना चाहते हैं. आसुरी शक्तियों से लड़ने के लिए, उनका विनाश करने के लिए, एक आध्यात्मिक शक्ति की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि आध्यात्मिक शक्ति हासिल करने के लिए पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद के पास जा रहे हैं. यह आध्यात्मिक जागृति और आस्था का विषय है. वेटिकन और विदेशों में जिनकी आस्था है, वे इसे नहीं समझेंगे और इसलिए वे पीएम मोदी का विरोध कर रहे हैं.'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार से यहां स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटे के प्रवास के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इस दौरान मोदी यहां ध्यान लगाएंगे. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक प्रवास की अनुमति देने के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष याचिका दायर की. इसमें उन्होंने चुनाव आचार संहिता लागू होने और पर्यटन सीजन का हवाला दिया. द्रमुक ने कहा कि पर्यटन सीजन में घरेलू और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आयेंगे.
4 जून को बनी सरकार तो INDIA में अखिलेश यादव को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! कांग्रेस ने जताया भरोसा
2,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
देश के दक्षिणी छोर पर स्थित इस जिले में 2,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी निगरानी रखेंगी. पांच साल पहले उन्होंने 2019 के चुनाव प्रचार अभियान के बाद केदारनाथ गुफा में ध्यान लगाया था.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बताया कि मोदी 30 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद यहां स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए स्मारक ‘रॉक मेमोरियल’ पर ध्यान लगाएंगे. वह ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से लेकर एक जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे. ऐसा माना जाता है कि इसी स्थान पर आध्यात्मिक विभूति विवेकानंद को ‘भारत माता’ के बारे में दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी.
मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. तिरुनेलवेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रवेश कुमार के साथ ही पुलिस अधीक्षक ई. सुंदरावथनम ने रॉक मेमोरियल, बोट जेटी, हेलीपैड और कन्याकुमारी में राज्य के अतिथि गृह का निरीक्षण किया.