मुझसे पूछते थे क्या पीएम आएंगे, मैं सिर्फ एक जवाब देता था... कल्कि धाम शिलान्यास के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम
Acharya Pramod Krishnam ने पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने के बाद की बात बताई. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा था कि पीएम मोदी आएंगे.
![मुझसे पूछते थे क्या पीएम आएंगे, मैं सिर्फ एक जवाब देता था... कल्कि धाम शिलान्यास के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम PM Modi laid the foundation stone of Kalkidham Acharya Pramod Krishnam Reacts मुझसे पूछते थे क्या पीएम आएंगे, मैं सिर्फ एक जवाब देता था... कल्कि धाम शिलान्यास के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/946e963e892e96ce2dac6b2db3cec9751707379146722275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Acharya Pramod Krishnam In Sambhal: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में कल्किधाम मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया. इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जब मैं पीएम को आमंत्रित करने गया था तो मुझे नहीं लगा था कि वह निमंत्रण स्वीकार करेंगे लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद और भक्तों की प्रार्थनाओं की वजह से निमंत्रण स्वीकार किया.
आचार्य ने कहा कि जब आपकी ओर से ट्वीट आया तो मुझसे सभी ने पूछा कि क्या पीएम आएंगे तो मैंने सिर्फ इतना ही कहा था कि जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आएंगे, जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्ण आएंगे... जैसे हमारी आस्था का आधार है कि कल्कि आएंगे वैसे ही आचार्य प्रमोद कृष्णम को विश्वास था की पीएम मोदी आएंगे. आपने मुझे लिखित मे कुछ नहीं दिया था लेकिन मुझे शबरी जैसा ही भरोसा था.
UP RO-ARO पेपर लीक मुद्दे पर राहुल गांधी ने पूछा- यहां कोई है? जवाब मिला सर मैं...वीडियो वायरल
सीएम योगी ने कही ये बात
इसके अलावा कल्किधाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पीएम का आगमन संभल में हुआ है. ये नया भारत है. नए भारत में युवाओं के आजीविका की व्यवस्था है. सीएम ने कहा कि भारत में जो पहले नामुमकिन था वह मुमकिन हुआ है. अबूधाबी में हिन्दू मंदिर बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमाएं सुरक्षित है तो सब सुरक्षित महसूस करते है. संभल की कृषि और हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा दिया गया. मुरादाबाद का पीतल उत्पाद, अमरोहा की ढोलक आज आगे बढ़ रहे हैं.
सीएम ने कहा कि आज कुम्भ के आयोजन को यूनेस्को द्वारा मान्यता दी जा रही है. अबू धाबी मे कोई मंदिर संभव था क्या!! जो पहले जो मुमकिन नही था वो आज हो रहा है क्योंकि भारत आज सशक्त नेतृत्व के हाथों है,वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल रही है. आज 140 करोड़ का भारत खुद को सुरक्षित महसूस करता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)