(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farm Laws Repeal: पीएम मोदी ने किया तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान, ओवैसी बोले- CAA कानून भी होगा वापस
PM Modi LIVE पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी कृषि कानूनों को वापस लेने का बड़ा ऐलान किया है.
LIVE
Background
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने किसानों से अपने घर वापस लौटने की अपील भी की है.
उनका आज यूपी के महोबा और झांसी दौरे से पहले देश के नाम संबोधन होगा. पीएमओ ने ट्वीट करते हुए कहा- आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है. आज पीएम नरेन्द्र मोदी सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शामिल होंगे. जाने से पहले वह सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.
[tw]https://twitter.com/PMOIndia/status/1461522235571642368[/tw]
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा शुरू हो रहा है. वह महोबा और झांसी जा रहे हैं. आज प्रकाश पर्व भी है और गुरु पूर्णिमा भी है. सबसे खास बात ये हैं कि आज गुरुनानक देश की जयंती है और इस खास मौके पर पीएम मोदी देश को संबोधित करना चाहते हैं, खासकर उन दुनियाभर में रह रहे सिख समाज के लोगों को जिनके लिए गुरुनानक देव सर्वोच्च गुरू हैं और उनकी पूजा उन सभी के लिए बेहद खास होता है. इसके अलावा, ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी किसानों के लिए भी बात कर सकते हैं.
CAA कानून भी होगा वापस- ओवैसी
कृषि कानून वापसी पर AIMIM चीफ असद्दुीन ओवैसी ने कहा, "सरकार ने कृषि क़ानूनों को रद्द करने का फ़ैसला देरी से लिया है. यह किसान आंदोलन और किसानों की सफलता है. चुनाव में जाना था इसलिए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. वह दिन भी दूर नहीं है, जब मोदी सरकार CAA का कानून भी वापस लेगी."
ये किसानों और गरीबों की जीत- लालू यादव
कृषि कानून वापसी पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा, "विश्व के सबसे लंबे, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह के सफल होने पर बधाई. यह किसानों, मजदूरों, गरीबों और मेहनतकश लोगों की जीत है. यह लोकतंत्र, संविधान और देश की जीत है. पूंजीपरस्त अहंकारी सरकार व उसके मंत्रियों ने किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, आढ़तिए, मुट्ठी भर लोग, देशद्रोही इत्यादि कहकर देश की एकता और सौहार्द को खंड-खंड कर बहुसंख्यक श्रमशील आबादी में एक अविश्वास पैदा किया."
पहले रद्द होते तो नहीं जाती जानें-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज प्रकाश दिवस पर कितनी बड़ी खुशखबरी मिली. तीनों कानून रद्द. 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन."
हार के डर से लिए फैसला- संजय राउत
पीएम मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने पर संजय राउत ने कहा "आज सरकार को तीनों कृषि क़ानून वापस लेने पड़े हैं, राजनीति की वजह से यह वापस लिए गए हैं, लेकिन मैं इसका स्वागत करता हूं. पंजाब और उत्तर प्रदेश के चुनाव में हार के डर की वजह से यह कानून वापस लिए हैं, सरकार के ऊपर दबाव था आखिर में किसानों की जीत हुई."
सत्ता का अभिमान टूटा, किसान संघर्ष जीता- चंद्रशेखर
तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा, "आगामी चुनावों का डर ही सही लेकिन मोदी सरकार को झुकना पड़ा. सत्ता का अभिमान टूट गया और किसानों का संघर्ष जीत गया. संविधान की जीत हुई है. हालांकि इस जीत के लिए सैकड़ों किसानों ने अपनी शहादत दी है, उन्हें नमन."