PM Narendra Modi: काशी को पीएम मोदी का डबल गिफ्ट, फाइव स्टार टेंट सिटी और दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का उद्घाटन
MV Ganga Vilas Cruise Tent City Varanasi Inauguration: वाराणसी को पीएम मोदी ने डबल गिफ्ट दिया है. एक तरफ एमवी गंगा विलास लग्जरी क्रूज को हरी झंडी दिखाई गई, तो वहीं टेंट सिटी की भी सौगात मिली.
पीएम ने कहा कि गंगा पर बन रहा राष्ट्रीय जलमार्ग पूरे देश के लिए एक मॉडल की तरह विकसित हो रहा है. ये राष्ट्रीय जलमार्ग ट्रांसपोर्ट, ट्रेड और टूरिज्म के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्रूज टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा. विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे, वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि ये क्रूज जहां से भी गुजरेगा वहां पर विकास की नई लाइट तैयार करेगा. क्रूज़ टूरिज्म के लिए ऐसी ही व्यवस्थाएं हम देशभर की नदी जलमार्गों में तैयार कर रहे हैं.
मोदी ने कहा कि गंगा जी हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा भर नहीं हैं बल्कि प्राचीन काल से इस महान भारत भूमि की तप-तपस्या की साक्षी हैं. भारत की स्थितियां-परिस्थितियां कैसी भी रही हों, मां गंगे ने हमेशा कोटि-कोटि भारतीयों को पोषित किया है.
पीएम ने कहा कि ये गंगा विलास क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है. यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 2014 में सिर्फ 5 राष्ट्रीय जलमार्ग भारत में थे, आज 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम हो रहा है. इनमें से लगभग दो दर्जन जलमार्गों पर सेवाएं चल रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज लोहड़ी का उमंग भरा त्योहार है. आने वाले दिनों में हम उत्तरायण, मकर संक्रान्ति, भोगी, बिहू, पोंगल जैसे अनेक पर्व मनाएंगे. मैं देश-दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे लोगों को बधाई देता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी में गंगा पार बनी अद्भुत टेंट सिटी से वहां आने वाले और रहने का एक और बड़ा कारण देश-दुनिया के पर्यटकों-श्रद्धालुओं को मिला है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि क्रूज राज्य के 6 स्थलों बक्सर, छपरा, पटना, सिमरिया, मुंगेर, सुल्तानगंज और कहलगांव में रुकेगा. क्रूज के बिहार से गुजरने पर पर्यटकों का संस्कृति और इतिहास से परिचय होगा. यात्रा को सुगम और गतिमान बनाने के लिए जिलों में एक-एक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.
एमवी गंगा विलास क्रूज शिप का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ हुआ है. इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र में और प्रमुखता से आने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सामुदायिक जेटी का उद्घाटन किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन दिनों में रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के पर्यटकों ने वाराणसी और आसपास के स्थानों का दौरा कर संस्कृति का अनुभव किया. प्रधानमंत्री आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन करेंगे. काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है.
बैकग्राउंड
PM Narendra Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर एमवी गंगा विलास लग्जरी क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे. वह इस अवसर पर बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में अंतर्देशीय जलमार्ग की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे और शुक्रवार को गंगा तट पर टेंट सिटी का भी उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी दुनिया की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी ने अपनी प्राचीन आत्मा को बरकरार रखते हुए खुद को वैश्विक पटल पर स्थापित किया है. रविदास घाट पर एक समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सबार्नंद सोनोवाल सहित अन्य मंत्री और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे.
वाराणसी में जश्न का माहौल
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने गुरुवार की शाम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में एक संगीत समारोह, 'सुर सरिता- गंगा की सिम्फनी' का आयोजन किया, जहां प्रसिद्ध संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने अपने गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.' केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), कोलकाता द्वारा आयोजित गंगा पर एक मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी, 'अर्थ गंगा' को भी कंसर्ट से पहले वाराणसी से झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस मौके पर क्रूज को हरी झंडी दिखाने और टेंट सिटी का उद्घाटन करने के अलावा, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉड टर्मिनल, गाजीपुर के सैदपुर, चोचकपुर, जमानिया और बलिया जिले के कंसपुर में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, प्रधान मंत्री द्वारा बिहार में दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पटना के पानापुर और बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों के लिए आधारशिला रखी जाएगी. वह गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -