पीएम मोदी ने तीसरी बार लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, सीएम योगी ने दी बधाई, जानिए क्या बोले
UP News: सासंद भवन में पीएम मोदी ने 18 वीं लोकसभा के सांसद के रुप में शपथ ली. वहीं पीएम के शपथ लेने के बाद यूपी के सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उन्हें बधाई दिया.
18th Lok Sabha News: संसद सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. वहीं संसद में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 वीं लोकसभा के सांसद के रूप में शपथ ली. उनका लोकसभा सदस्य के रूप में यह तीसरा कार्यकाल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री योगी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बधाई दी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि लोक सभा सदस्य के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने की आपको हार्दिक बधाई. आपके यशस्वी नेतृत्व में 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' की कल्पना साकार हो रही है. निःसंदेह, यह तीसरा कार्यकाल 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और अमृत काल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा.
क्या बोले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निश्चित ही मा. प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में मोदी सरकार देश व प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी.आपको बता दें कि संसद सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सदन के सदस्य की शपथ दिलाई. पीएम मोदी बनारस से तीसरी बार चुनकर सांसद बने हैं.
शपथ के दौरान क्या बोले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 18वीं लोकसभा में हमारे लिए खुशी की बात है कि युवा सांसदों की संख्या अच्छी खासी है. देश की जनता विपक्ष से अच्छे कदमों की उम्मीद रखती है. लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने की अपेक्षा करता है. मुझे पूरा विश्वास है इस पर विपक्ष खरा उतरेगा.श्रेष्ठ भारत निर्माण और 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य लेकर के आज इसके पहले दिन की शुरुआत हो रही है. आजादी के बाद दूसरी बार किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका किसी सरकार को जनता ने दिया है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का गलत मुहूर्त निकालने की वजह से हुआ पुरोहित का निधन? अब आई ये सफाई