PM Modi in Lucknow Live: लखनऊ में योगी के मंत्रियों से मिले पीएम मोदी, गुड गवर्नेंस का दिया मंत्र

PM Modi Lucknow Visit Live: नेपाल के साथ द्विपक्षीय बातचीत को बाद आज पीएम मोदी लखनऊ पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिनर करेंगे.

ABP Live Last Updated: 16 May 2022 09:23 PM
पीएम मोदी ने योगी के मंत्रियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की. मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बैठक में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ बातचीत की. हालांकि, इस दौरान क्या बात हुई इसका आधिकारिक ब्योरा नहीं मिल सका है. लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने सरकार के कामकाज को और बेहतर बनाने और अन्य संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी.

लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत

पीएम मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने उनका स्वागत किया है. 

पीएम मोदी की अगवानी के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पीएम मोदी की अगवानी के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. 

पीएम मोदी ने महापरिनिर्वाण स्थली मंदिर में की पूजा, देखें वीडियो

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी ने महापरिनिर्वाण स्थली मंदिर में की पूजा. यहां देखें वीडियो


 





यहां देखें लाइव अपडेट

 


सीएम आवास पर पहुंचे कई बड़े नेता

मयंकेश्वर शरण सिंह, नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, योगेंद्र उपाध्याय, संदीप सिंह, विजय लक्ष्मी गौतम, दयाशंकर मिश्र दयालु, आशीष पटेल, रविन्द्र जायसवाल, दयाशंकर सिंह, अनिल राजभ, जितिन प्रसाद , कपिल देव अग्रवाल, प्रतिभा शुक्ला, धर्मपाल सिंह सीएम आवास पहुंच गए हैं.

भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर दर्शन करने पहुंचे.

मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों का आना शुरू

मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों का आना शुरू हो गया है. मंत्री जयवीर सिंह, राकेश राठौर मुख्यमंत्री पहुंचे. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी पहुंचे है. 

अपने आवास से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए सीएम योगी

सीएम योगी अपने आवास से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. 

भगवान बुद्ध की मंदिर में पीएम के आने का अलर्ट

मंदिर में पीएम के आने का अलर्ट हुआ. अगले 5 मिनट में पीएम का काफिला मंदिर आएगा. पीएम 10 मिनट तक मंदिर परिसर में होंगे. उसके बाद कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

गवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का पूजन करेंगे पीएम

पीएम भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का पूजन करेंगे. इसके बाद 5:15 पर मंदिर परिसर पर आएंगे. हालांकि कार्यक्रम में एक घण्टे का विलंब है. 

नेपाल से कुशीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नेपाल से कुशीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतर गया है. अब पीएम मोदी बुद्ध मंदिर जायेंगे.

बैकग्राउंड

PM Modi in Lucknow: नेपाल के साथ द्विपक्षीय बातचीत को बाद आज पीएम मोदी लखनऊ पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिनर करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर योगी सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.


प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी के आवास पर होने वाली डिनर पार्टी में शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार उनके आवास पर जा रहे हैं. पीएम मोदी के लिए आयोजित इस डिनर में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम शामिल होंगे. इसके साथ ही योगी सरकार के सभी 52 मंत्री मौजूद रहेंगे.


मिशन 2024 पर होगी नजर


मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस डिनर पॉलिटिक्स के जरिए मिशन 2024 की तैयारियों का खाका भी खींचा जाएगा. पीएम मोदी योगी मंत्रिमंडल को शासन चलाने का मंत्र देंगे. पीएम लोक कल्याणकारी नीतियों की चर्चा भी करेंगे. इस दौरान यूपी सरकार के कामकाज पर विस्तार से चर्चा होगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ पीएम मोदी 3 घंटे तक बातचीत करेंगे.


 दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे मौजूद


जानकारी के अनुसार, मंत्रियों को अपनी बात रखने के लिए 3-3 मिनट का समय मिलेगा. सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम भी अपनी बात रखेंगे. जून 2017 के बाद ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी सीएम योगी के घर डिनर पर जा रहे हैं. ऐसे में लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए गए हैं. 


यूपी के सभी मंत्री होंगे डिनर मीटिंग में शामिल


पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ डिनर में प्रदेश के सभी 52 मंत्रियों को न्योता दिया गया है. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सभी कैबिनेट, स्वतन्त्र प्रभार के राज्य मंत्री और राज्य मंत्रियों को इस डिनर में बुलाया गया है. सीएम के सरकारी घर 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित इस डिनर की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आईबी और यूपी पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर सीएम बंगले तक सुरक्षा इंतजाम का मुआयना किया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.