अगस्त के तीसरे सप्ताह में पीएम मोदी कर सकते हैं नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास
नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. अब इंतजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मिलने का हो रहा है. संभावना जताई जा रही है कि, अगस्त के तीसरे सप्ताह में इसका शिलान्यास होगा.
![अगस्त के तीसरे सप्ताह में पीएम मोदी कर सकते हैं नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास PM Modi may lay foundation stone for Noida Airport in third week of August अगस्त के तीसरे सप्ताह में पीएम मोदी कर सकते हैं नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/05d1103159b8962c873a9289298d0f45_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida International Airport: नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास अगस्त माह के अंत में हो सकता है. एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है.
विधायक समेत आला अधिकारियों ने किया दौरा
इस बात को ध्यान में रखकर गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरुण वीर सिंह तथा जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने संभावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम रनहेरा गांव के पास रखा जा सकता है.
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि, जल्दी ही मेरठ के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह और लखनऊ से मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी इस जगह का दौरा करेंगे. उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह में शिलान्यास की तारीख निर्धारित कर दी जाएगी.
अगस्त के तीसरे सप्ताह में मिल सकता है पीएम का कार्यक्रम
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण शुरू करने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. अब केवल प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मिलने की देरी है. उन्होंने बताया कि उन्हें आशा है कि अगस्त के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मिल जाएगा.
गौरतलब है कि, पिछले हफ्ते राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के बीच जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन का लीज एग्रीमेंट तय हुआ.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)