यूपी: पीएम मोदी, मायावती, मुलायम सिंह, ओबामा हैं इस गांव के वोटर, पढ़ें ये दिलचस्प खबर
सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां की वोटर लिस्ट जब गांववालों ने देखी तो सब चक्कर में पड़ गये. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री समेत तमाम राजनेताओं के नाम तो हैं ही, साथ में फिल्म एक्ट्रेस के नाम भी दर्ज हैं.
![यूपी: पीएम मोदी, मायावती, मुलायम सिंह, ओबामा हैं इस गांव के वोटर, पढ़ें ये दिलचस्प खबर PM Modi, Mayawati and Former President Obama in this UP village voter list ann यूपी: पीएम मोदी, मायावती, मुलायम सिंह, ओबामा हैं इस गांव के वोटर, पढ़ें ये दिलचस्प खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/14205139/pm-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील के भैसहिया गांव के वोटर लिस्ट में जिला निर्वाचन की भारी चूक सामने आयी है. ग्राम पंचायत के वोटर लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा व आतंकवादी लादेन फ़िल्म अभिनेत्री सोनम कपूर का नाम शामिल है.
सामने आई बड़ी लापरवाही
इस बीच गांव वालों का कहना है कि यह प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है. जिन लोगों का नाम है उनका नाम खारिज होना चाहिए. वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी दीपक मीणा कहना है कि ये 2015 की सूची है. इस मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी नाम सूची में गलत तरीके से अंकित है उसे हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)