PM Modi Meet Devkinandan Thakur: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार (12 जुलाई) को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए. वहीं उनकी शादी के बाद शनिवार 13 जुलाई 2024 को आयोजित शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में दुनिया भर के दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा रहा. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल हुए और उन्होंने नवविवाहित जोड़े अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनकी शादी के बाद आशीर्वाद दिया. 


वहीं इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टेज से उतरते समय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी से बात की. इस दौरान पीएम मोदी कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज के कान में कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए. इसका वीडियो भी सामने आया है, हालांकि वीडियो में सुनाई नहीं दे रहा है कि पीएम मोदी ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर से क्या बात की हैं.






जब पीएम मोदी कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज से बात कर रहे थे तो उस समय उनके बगल में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी खड़े थे. पीएम मोदी ने रामदेव और देवकीनंदन ठाकुर का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. वहीं स्टेज पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पास जाकर पीएम मोदी ने उनके पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया. इसके बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पीएम को आशीर्वाद देने के साथ-साथ उन्हें अपने गले से रुद्राक्ष की माला निकालकर पहनाई. 


मुंबई में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत खुद मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने किया तथा उन्हें समारोह स्थल तक ले गए. इसके बाद नवविवाहित जोड़े ने मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नेताओं के साथ ही बॉलीवुड और साउथ सिनेमा जगत व हॉलीवुड की हस्तियों और देश के बड़े क्रिकेटर शामिल हुए.


'झूठी शान की खातिर थानों में जा रहे...', मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से क्यों ऐसा कहा