UP Politics: यूपी के सांसदों साथ आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
NDA Cluster Meeting: 31 जुलाई से पीएम मोदी अलग-अलग समूहों में एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित कर रहे हैं. एनडीए सांसदों की बैठकें 10 अगस्त तक चलेंगी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आज (2 अगस्त) को बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले एनडीए (NDA) क्लस्टर की बैठक होनेवाली है. बैठक में पीएम मोदी काशी और अवध क्षेत्र के एनडीए सांसदों को संबोधित करेंगे. क्लस्टर-3 की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. एनडीए सांसदों के समूह की बैठक की मेजबानी मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल और चंदौली के सांसद महेंद्र पाण्डेय करेंगे.
काशी और अवध क्षेत्र के एनडीए सांसदों की बैठक
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी एनडीए सांसदों को लोकसभा चुनावों में जीत का मंत्र बताएंगे. 31 जुलाई से पीएम मोदी अलग-अलग समूहों में एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित कर रहे हैं. एनडीए सांसदों की बैठकें 10 अगस्त तक चलेंगी. पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को गांव-कस्बों में प्रवास करने और लोगों की समस्याएं सुनने का निर्देश दिया था. सूत्रों के मुताबिक एनडीए क्लस्टर-3 की बैठक में पीएम मोदी सांसदों से लोगों के बीच बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए कह सकते हैं.
पीएम मोदी लोकसभा चुनावों में देंगे जीत का टिप्स
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों ने 'इंडिया' नाम से नया गठबंधन बनाया है. अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों में इंडिया बनाम एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बीजेपी की रणनीति ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक दलों को एनडीए खेमे में लाने की है. जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. विपक्षी मोर्चे के गठन से बीजेपी की चुनौती और बढ़ गई है. एनडीए सांसदों को एक्टिव करने की पीएम मोदी ने खुद कमान संभाल ली है.