UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने मां हीराबेन के निधन के बाद सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष किया और उनके हिंदू होने पर ही सवाल उठा दिया. आईपी सिंह का बयान सामने आने पर बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने आईपी सिंह को जवाब देते हुए कहा है कि इसे सपा की ओछी मानसिकता को दिखाता है.


बीजेपी स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर आईपी सिंह को जवाब दिया, 'देश को परिवार से ऊपर रखने में कुछ गलत है क्या? समाजवादी पार्टी की ओछी मानसिकता समय-समय पर हम सभी के सामने आती रहती है लेकिन मैं मानता हूं कि ऐसे शोक के समय में इतना गिर जाना ठीक नहीं. अखिलेश यादव अपने चापलूसों पर लगाम लगाइए.'



आईपी सिंह ने कही थी यह बात


बता दें कि आईपी सिंह ने हिंदू संस्कारों का हवाला देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव के बीच में तुलना की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, 'एक वो हिंदू बेटा जिसने सभी हिंदू संस्कारों का मान रखते हुए तेरहवीं तक सब कुछ त्याग पिता की आत्मा को शांति हेतु पाठ किया. एक वो बेटा जो हिंदू संस्कारों को नकारते हुए सूतक में शुभ कार्य प्रतिबंधित होने के बावजूद मां के निधन के उपरांत सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुआ. हिंदू कौन हुआ?' दो महीने पहले सपा संस्थापक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ था. अखिलेश यादव, पिता के अंतिम संस्कार के सभी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी का हवाला देते हुए आईपी सिंह ने यह बात कही है. 


ये भी पढ़ें -


PM Modi Mother Death: पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शिवपाल यादव ने जताया दुख, जानें- क्या कहा?