PM Modi Mother: 'पीएम को मां अपने हाथ से खाना खिलाती, हथेली पर पैसे रखतीं', हीराबेन को याद कर भावुक हुए ब्रजेश पाठक
Heeraben Passed Away: ब्रजेश पाठक ने कहा कि मां पीएम मोदी के हाथ पर कुछ पैसे रखती थी चाहे वो जितने भी ऊंचे पद पर हों. इसमें भारतीय संस्कारों की झलक दिखती थी. उन्होंने पूरा जीवन सादगी से गुजार दिया.
PM Modi Mother Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया, अब से थोड़ी देर पहले उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया, बुधवार को स्वास्थ्य में तकलीफ होने पर उन्हें अहमदाबाद (Ahemdabad) के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद आज सुबह 3.30 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. पीएम मोदी जब भी गुजरात (Gujarat) जाते थे तो उनसे मिलते थे. मां के साथ पीएम मोदी की कई तस्वीरें देश ने देखी जो मां-बेटे के प्यार को बयां करती हैं. हीराबेन के निधन पर तमाम नेता उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया और कहा कि "बहुत ही दुखद खबर है, ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि मां शीघ्र स्वस्थ होकर वापस आए, लेकिन यह दुखद खबर आई. मैं यूपी के लोगों की तरफ से माता जी को श्रद्धांजलि देता हूं. ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दे, परिवार को ये पीड़ा सहने की ताकत दें. इसके बाद उन्होंने कहा कि मां-बेटे के संबंधों को लेकर अगर भारतीय संस्कृति में मापदंड बन सकते हैं तो मां को पीएम मोदी के साथ देखकर कह सकते हैं.
अपने हाथों से खाना खिलाती थीं मां
ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरी दुनिया में वो तस्वीरें वायरल होती थी जब पीएम मोदी अपना मां से आशीर्वाद ले रहे, पैर धोकर मस्तक से लगा रहे थे. मां अपने हाथों से भोजन कराती थी. बहुत बड़ी बात होती है कि पुत्र जब अपने किसी काम पर घर से बाहर जाता तो मां उसे आशीर्वाद स्वरूप कुछ पैसे देती थी. वो पीएम मोदी के हाथ पर कुछ पैसे रखती थी चाहे वो जितने भी उच्च पद पर हों. इसमें भारतीय संस्कारों की एक झलक दिखती थी. मां ने पूरा जीवन सादगी से गुजार दिया, उनके आचरण से कभी नहीं दिखा कि वो इतने बड़े व्यक्ति की मां है.
पीएम मोदी ने कहा है कि मां के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी सभी लोग अपना-अपना काम जारी रखें. ऐसे प्रधानमंत्री को प्रणाम करता हूं, उन्हें ईश्वर ने अद्भुत ताकत दी है.