Almora News: कभी बीजेपी से बगावत कर लड़ा था चुनाव, अब मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जानें- कौन हैं अजय टम्टा
Uttarakhand News: अल्मोड़ा सीट से लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने वाले सांसद अजय टम्टा को मोदी 3.O में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है. 1997 में जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनें.
![Almora News: कभी बीजेपी से बगावत कर लड़ा था चुनाव, अब मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जानें- कौन हैं अजय टम्टा PM Modi Oath Ceremony Almora MP Ajay Tamta took oath as minister Know the political journey ann Almora News: कभी बीजेपी से बगावत कर लड़ा था चुनाव, अब मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जानें- कौन हैं अजय टम्टा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/0ea78c0f3bb32cf4a78b6dc3b3eee65b1717996492171898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Almora News: उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने वाले बीजेपी सांसद अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट 3.O में जगह मिली है. भाजयुमो में 23 वर्ष की उम्र में सक्रिय राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अजय टम्टा ने 52 वर्ष की आयु संसदीय चुनाव हैट्रिक बना दी. इस संसदीय क्षेत्र से हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा चौथे नेता बन चुके हैं, ये रिकॉर्ड कांग्रेस के नेता जंग बहादुर बिष्ट, पूर्व सीएम हरीश रावत, भाजपा नेता बची सिंह रावत के नाम था, अब इस लिस्ट में अजय टम्टा का नाम भी जुड़ गया है.मोदी सरकार 1.0 में अजय टम्टा को केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया था. इसके बाद अब मोदी सरकार 3.O में कैबिनेट का हिस्सा बना दिया गया है.
उत्तराखंड अल्मोड़ा लोकसभा सीट से 234097 वोटों से जीतकर हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा का जन्म 16 जुलाई 1972 में अल्मोड़ा में हुआ था. अजय टम्टा के पिता का नाम स्व मनोहर लाल टम्टा एवं माता निर्मला टम्टा हैं, उनके पिता पोस्टल विभाग में अधिकारी थें और मां गृहणी थी. मनोहर लाल टम्टा और निर्मला टम्टा के 6 पुत्र और पुत्री थें, जिसमें अजय टम्टा तीसरे नम्बर के थें. अजय टम्टा अपने राजनीतिक सफर में सात चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें से छः चुनावों में विजय हासिल हुई है. जबकि एक बार 2002 के विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था.अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अजय टम्टा ने उत्तराखंड अलग होने के पहली बार 2002 में सोमेश्वर विधानसभा का टिकट मांगा था. पार्टी की तरफ से टिकट न मिलने पर भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े, लेकिन उस चुनाव में उनकी हार हो गई.
कैसा रहा अजय टम्टा का राजनीतिक सफर
अजय टम्टा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने के बाद पहली बार 1997 में जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष, 1999 में जिला पंचायत अध्यक्ष, 2002 में भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़े लेकिन हार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2007 में पहली बार सोमेश्वर विधानसभा से विधायक, 2010 में भाजपा अनुसूचित मोर्चे का प्रदेश अध्यक्ष, 2012 से सोमेश्वर विधानसभा से दूसरी बार विधायक, 2014 में पहले बार अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद , 2016 में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री, 2019 में दूसरी बार सांसद और अब 2024 में लगातार तीसरी बार बड़े अंतर के साथ सांसद अजय टम्टा ने हैट्रिक लगाकर पहुंचने पर मोदी सरकार 3.0 की कैबिनेट मंत्री बना दिया गया.अजय टम्टा ने 1993 में कृषि इंटर कॉलेज दोफाड़ से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. फिर सक्रिय राजनीति में आ गए, जिसके कारण स्नातक की पढ़ाई नहीं कर पाए थें लेकिन कोविड 19 के दौरान 2020 में 50 वर्ष की उम्र में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ यूपी से बीए की पढ़ाई शुरू की थीं और 2023 में बीए की पढ़ाई पूरी सफलता हासिल की.
नतीजों से चमकी अजय टम्टा की किस्मत
उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव में पांचों प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि जीत के बाद से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी या उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में से एक को मोदी कैबिनेट में प्रमुख मंत्रालय मिलते चर्चा काफी चलती थी. बीजेपी जीत के जादुई आंकड़े को अकेले अपने दम पर नहीं हासिल कर पाए.जिसके कारण भाजपा की कोई दिग्गज नेताओं का मोदी कैबिनेट से पत्ता कट गया. जिनमें अनिल बलूनी और त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम भी शामिल हैं.जिसका फायदा अल्मोड़ा लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा को मिल गया.सूबे में भाजपा के सबसे बड़े दलित नेता के अजय टम्टा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफी करीबी माने जाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)