Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में चुनावी तैयारी में जुटा प्रशासन, लोगों से की ये अपील, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
UP News: वाराणसी की एक लोकसभा सीट पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. वहीं वाराणसी के जिलाधिकारी ने पार्टियों ने कहा कि पार्टियों को किसी भी तरह से धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी.
UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी की एक लोकसभा सीट पर 7वें चरण 1 जून को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों के ऐलान के बाद वाराणसी में भी आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू कर दिया गया है. वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से भी चुनाव प्रक्रिया और प्रचार प्रसार संबंधित विषयों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. 16 मार्च को देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद देर शाम जिलाधिकारी ने चुनावी तैयारी के संबंध में मीडिया से बातचीत की.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि - हर हाल में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन किया जाए. साथ ही अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वोट करने की अपील की गई है. इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई की हफ्ते पहले ही पार्टियों को आचार संहिता संबंधित प्रमुख विषयों के संबंध में अवगत कराया गया है. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के तहत कड़ी निगरानी के बीच यहां पर 1 जून को मतदान पूर्ण कराया जाएगा. प्राथमिकता है कि इस बार वाराणसी में 75% प्रतिशत से अधिक मतदान हो.
कितने वोटर है वाराणसी में
वाराणसी में 3078735 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1416071 जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1662490 है. इन आंकड़ों में प्रथम बार मतदान करने जा रहे युवा वोटरों की संख्या 52174 है. वही दिव्यांग वोटरों की संख्या 31191 है .
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में काशी सबसे प्रमुख सीट मानी जाती है. पिछले दो बार से काशी की जनता न केवल यहां से सांसद चुन रही है बल्कि देश को प्रधानमंत्री देने में भी यहां के मतदाताओं की अहम भूमिका है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों के लिए सुविधाजनक मतदान की व्यवस्था की जाएगी.
धार्मिक आधार पर प्रचार प्रसार की अनुमति नहीं
जिलाधिकारी ने कहा कि पार्टियों को किसी भी तरह से धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी. चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान और रैली के संबंध में उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा इस संबंध में भी जानकारी दी गई है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग जगह पर लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर को अगले 2 से 3 दिनों के अंदर हटाने का भी दिशा निर्देश दिया गया है. 1 जून वोटिंग के दौरान वाराणसी में गर्मी का मौसम रहेगा. इसके संबंध में भी मतदान केंद्रों पर खास ख्याल रखा गया है.
2014 लोकसभा चुनाव के बाद से काशी वाले सांसद के साथ-साथ देश का प्रधानमंत्री चुनने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि इस बार भी काशी वाले प्रधानमंत्री मोदी को चुनते है तो पीएम मोदी की इस सीट से हैट्रिक लगा देंगे. चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद लोगों के बीच चुनाव तिथि को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और लोग इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार होने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा- 'यूपी में जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी, पिछली बार से 40 सीटें तो...'